TRP रेटिंग में ‘श्री कृष्णा’ को पीछे छोड़ ये शो बना नंबर वन, ‘रामायण’ टॉप-5 से बाहर

TRP रेटिंग में 'श्री कृष्णा' को पीछे छोड़ ये शो बना नंबर वन, 'रामायण' टॉप-5 से बाहर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई। बार्क की 23वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते भी रामायण टॉप-5 शोज से बाहर है। रामायण की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दंगल के शो ज्योति ने धमाकेदार एंट्री मारी है। जबकि नंबर वन पर लगातार दूसरी बार सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो पहले स्थान पर बना हुआ है।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

बता दें कि 22वें हफ्ते में भी बाबा ऐसो वर ढूंढो नंबर वन शो बना था। वहीं इस हफ्ते भी नंबर पर पर है। दूसरे नंबर पर दूरदर्शन नेशनल का शो श्री कृष्णा है। पिछले हफ्ते भी ये शो इसी पोजिशन पर था।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

महाभारत की टीआरपी में उछाल आया है। शो चौथे से तीसरे नंबर पर आ गया है। सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ये महाभारत स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रही है। पांचवें नबंर पर दंगल के नए शो ज्योति ने एंट्री मारी है। हालांकि ज्योति का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है। लेकिन इस शो के आने से रामायण को टॉप 5 रेस में जगह नहीं मिली है।

Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती

उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते अप्रैल में लागू लॉकडाउन में रामायण ने टीआरपी में जबरदस्त रेटिंग दर्ज की थी। शो खत्म होने के बाद स्टार प्लस ने रामायण का पुन: प्रसारण किया। लेकिन अब टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है।

Read More News: 22 जून से शुरू जाएगी इन टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इस महीने से देखने को मिलेंगे नए एपीसोड्स