KABZAA MOVIE WILL BREAK'S KGF 2 RECORD
मुंबई । KABZAA MOVIE WILL BREAK’S KGF 2 RECORD कन्नड़ सिनेमा की एक और पैन इंडिया फिल्म कब्जा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गदर मचा दिया है। इस फिल्म की चर्चा सिने प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा हो रही है। फिल्म में उपेंद्र राव, किच्चा सुदीप और श्रिया शरण दिखाई देने वाले है।
यह भी पढ़े : ‘सेक्स करने में भी आलसी हैं आज कल के युवा… वे सचमुच ‘गाजर मूली’ की तरह हैं’ ये क्या बोल गई कंगना रनौत
KABZAA MOVIE WILL BREAK’S KGF 2 RECORD शिवा राजकुमार का इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देने वाले है। बाकि कब्जा का ट्रेलर काफी दमदार है। इसके विजुअल इफेक्ट्स केजीएफ की याद दिलाता है लेकिन फिल्म की कहानी स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद की होने वाली है।
यह भी पढ़े : Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ पैथोलैब का संचालक गिरफ्तार, इस मामले में BMO दर्ज कराई थी FIR
KABZAA MOVIE WILL BREAK’S KGF 2 RECORD किच्चा सुदीप और उपेंद्र राव के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। उपेंद्र इसमें एक गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे जबकि सुदीप फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। कब्जा की कहानी आर चंद्रू ने लिखी है और उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।
यह भी पढ़े : CG Budget 2023 में 2800 रुपए में धान खरीदी का ऐलान कर सकती है भूपेश सरकार, मंत्री कवासी लखमा ने दिया संकेत