अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनने जा रही ये अपकमिंग फिल्म,बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस आएंगी फिल्म में नजर

This upcoming film is going to be made in Arbaaz Khan's production, this beautiful Bollywood actress will be seen in the film

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

film is going to be made in Arbaaz Khan’s production: मुंबई :बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान लम्बे वक़्त से फिल्मों से दूर है। लेकिन हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। वही अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में बॉलीवुड गलियारों से खबरे आ रही है कि जल्द ही अरबाज खान के प्रोडक्शन के तले फिल्म “पटना शुक्ला’ बनाने जा रही है। वही इस फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर भी खुलासा हो गया है।

यह भी पढ़ें: Sharidya Navratri 2022: हाथी पर सवार होकर आएंगी माता, जानिये इसका महत्त्व, मिल रहे हैं बेहद शुभ संकेत

‘पटना शुक्ला’ में लीड रोल में नजर आएगी अभिनेत्री

film is going to be made in Arbaaz Khan’s production: मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में अपने जमाने की सुपर स्टार रवीना टंडन लीड रोल निभाते नज़र आएंगी। इस बात का खुलासा खुद एक्टर अरबाज खान ने किया है। बीते मंगलवार को अरबाज ने लम्बे अर्से बाद अपनी नई फिल्म का एलान किया। इस फिल्म का निर्माण उनकी कंपनी करेगी। वही इस फिल्म का नाम भी फाइनल कर दिया है। अब जल्द ही ‘पटना शुक्ला’ फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक एक साथ काम करने जा रहे हैं। वही इस फिल्म का निर्देशक विवेक बुडाकोटी करने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान! ऐसी वेशभूषा में पाए जाने पर कटेगा चालान, नियमों में हुए ये बड़े बदलाव

अरबाज खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनेंगी फिल्म

film is going to be made in Arbaaz Khan’s production: बता दें कि अभी तक अरबाज खान के प्रोडक्शन के बैनर तले कई सारी फिल्मे बन चुकी है। जैसे की दबंग, दबंग 2, दबंग 3 और ‘डॉली की डोली’ आदि। वही अगर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बात की जाए तो इसके पहले अभिनेत्री ने फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से दोबारा फिल्मों में वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने प्रधान मंत्री का किरदार निभाया था। इसके पहले रवीना वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में काम करते नजर आ चुकी है। वही अब फैंस इस फिल्म में एक्ट्रेस की वापसी को लेकर काफी खुश है।