जल्द ही फिल्मों में एंट्री करेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर, इस हैंडसम एक्टर के साथ करेंगे काम

This veteran cricketer will soon enter films, will work with this handsome actor

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

veteran cricketer will soon enter films: दिल्ली ;पाकिस्तान के सुपरस्टार फवाद खान बहुत जल्द ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ काम करते नजर आने वाले हैं। इसके पहले फवाद अपनी एक्टिंग का जलवा बॉलीवुड में भी बिखेर चुके है। आपको बता दें कि एक्टर की पाकिस्तान के साथ साथ इंडिया में भी काफी फैंस फॉलोविंग है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। फवाद जल्द ही फिल्म ” मनी बैंक गारंटी ” में काम करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: दो सिपाही निलंबित, ड्यूटी के दौरान कर रहे थे इस तरह की हरकत, विभागीय साथी हो रहे थे भारी परेशान

सोशल मीडिया में एक्टर ने पोस्टर किया शेयर

veteran cricketer will soon enter films: हाल ही में फवाद खान ने अपने सोशल मीडिया पर आने वाली फिल्म मनी बैंक गारंटी यानि ” एमबीजी” का एक पोस्टर साझा किया है। जिसमे उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि- ‘हमारी अगली फिल्म मनी बैक गारंटी-एमबीजी का फर्स्ट लुक’। इस फिल्म का निर्देशन फैसल कुरैशी कर रहे हैं। फवाद ने यह भी बताया कि इस फिल्म का आधिकारिक टीजर कब जारी होगा। वही फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फवाद खान ने लिखा कि एमबीजी का टीजर 9 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े: ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’..बदलही गेम! Chhattisgarh Olympics | CG Politics | Panchayati

क्रिकेटर वसीम अकरम होंगे इस फिल्म का हिस्सा

veteran cricketer will soon enter films: इस फिल्म में पहली बार पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के लोग काफी एक्साइटेड है। क्योकि इस फिल्म में पहली बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने जा रहे है। यह फिल्म पाकिस्तान के सिनेमा घरो में 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने जा रही है।