TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने TMKOC के मेकर्स पर किया केस, सामने आई ये बड़ी वजह
Shailesh Lodha sued the makers of TMKOC: शैलेश ने बड़ा कदम उठाते हुए असित के प्रोडक्शन हाउस पर केस दर्ज करा दिया है।
Shailesh Lodha sued the makers of TMKOC
Shailesh Lodha sued the makers of TMKOC : नई दिल्ली। टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उलटा चश्मा कई सालों से चला आ रहा है। मनोरंजन, संस्कृति और भाईचारे की मिशाल बना ये शो आज सभी लोग पसंद करते है। वहीं इस शो से जुड़े कुछ ऐसे कलाकार भी जिन्होंने अपनी निजी परिस्थितियों के चलते शो को अलविदा कह दिया है। उन्हीं में से एक है शैलेश लोढ़ा जा पहले तारक मेहता की भूमिका में नजर आते थे। अब शो के मेकर्स पर शैलेश लोढ़ा ने केस कर दिया है।
Shailesh Lodha sued the makers of TMKOC : शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच काफी समय से खटपट चल रही है। जिसके बाद अब शैलेश भी असित पर वार करने से नहीं चूकते है। अब शैलेश ने बड़ा कदम उठाते हुए असित के प्रोडक्शन हाउस पर केस दर्ज करा दिया है।

Facebook



