Toxic Movie Trailer: ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही मचा धमाल! यश का राया अवतार देख कांप उठे फैंस

Toxic Movie Trailer: यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर 8 जनवरी 2026 को उनके 40वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया। निर्माताओं ने फिल्म की थिएटर रिलीज डेट 19 मार्च तय किया है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 03:39 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 03:40 PM IST

(Toxic Movie Trailer / Image Credit: thenameisyash Instagram)

HIGHLIGHTS
  • टीजर रिलीज – यश के 40वें जन्मदिन पर 8 जनवरी को।
  • थ्रिलर और एक्शन – गोलियों और धुएं के बीच यश का दमदार राया अवतार।
  • रिलीज डेट – 19 मार्च 2026, विशेष त्योहारों के मौके पर।

नई दिल्ली: Toxic Movie Trailer: यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक – ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ का बहुप्रतीक्षित टीजर 8 जनवरी 2026 को उनके 40वें जन्मदिन पर जारी किया गया। टीजर रिलीज की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। फिल्म का निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले किया है।

टीजर में दिखाई गई जबरदस्त एक्शन (Tremendous Sction Shown in the Teaser)

टीजर में शुरुआत एक्शन और हिंसा के विस्फोट के साथ होती है। गोलियों की आवाज सन्नाटा तोड़ती है और धुएं के बीच यश का किरदार राया शांत और आत्मविश्वासी दिखता है। इस टीजर से फिल्म की थ्रिल और रोमांचक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फिल्म का रिलीज शेड्यूल (Release Date of the Film)

फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तारीख उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के मौके पर रखी गई है, जिससे दर्शकों को खास अनुभव मिल सके। टीजर की YouTube टैगलाइन में लिखा गया है, ‘अपने खतरे को ध्यान से देखें – रॉकिंग स्टार यश को राया टॉक्सिक के रूप में पेश करते हुए – बड़ों के लिए एक परी कथा।’

कलाकार और उनके किरदार (Artists and their Characters)

फिल्म गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित है। इसमें यश राया के रूप में, कियारा आडवाणी नादिया के रूप में, हुमा कुरेशी एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा, तारा सुतारिया रेबेका और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म दर्शकों को एक्शन और स्टार कास्ट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगी।

यश ने जन्मदिन पर फैन मीट रद्द की (Yash Cancels Fan Meet)

यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैन मीट रद्द कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और मार्च में फिल्म रिलीज होने तक व्यक्तिगत रूप से फैंस से नहीं मिल पाएंगे। उन्होंने फैंस से प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा और वादा किया कि जल्द ही भव्य समारोह में उनसे मुलाकात होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

टॉक्सिक फिल्म का टीजर कब जारी हुआ?

यश के 40वें जन्मदिन, 8 जनवरी 2026 को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया।

फिल्म की थिएटर रिलीज डेट क्या है?

टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?

फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं।

क्या यश ने जन्मदिन पर फैन मीट किया?

नहीं, यश शूटिंग में व्यस्त थे और उन्होंने फैन मीट रद्द कर दी।