(Toxic Movie Trailer / Image Credit: thenameisyash Instagram)
नई दिल्ली: Toxic Movie Trailer: यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक – ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ का बहुप्रतीक्षित टीजर 8 जनवरी 2026 को उनके 40वें जन्मदिन पर जारी किया गया। टीजर रिलीज की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। फिल्म का निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले किया है।
टीजर में शुरुआत एक्शन और हिंसा के विस्फोट के साथ होती है। गोलियों की आवाज सन्नाटा तोड़ती है और धुएं के बीच यश का किरदार राया शांत और आत्मविश्वासी दिखता है। इस टीजर से फिल्म की थ्रिल और रोमांचक कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तारीख उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के मौके पर रखी गई है, जिससे दर्शकों को खास अनुभव मिल सके। टीजर की YouTube टैगलाइन में लिखा गया है, ‘अपने खतरे को ध्यान से देखें – रॉकिंग स्टार यश को राया टॉक्सिक के रूप में पेश करते हुए – बड़ों के लिए एक परी कथा।’
फिल्म गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित है। इसमें यश राया के रूप में, कियारा आडवाणी नादिया के रूप में, हुमा कुरेशी एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा, तारा सुतारिया रेबेका और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म दर्शकों को एक्शन और स्टार कास्ट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगी।
यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैन मीट रद्द कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और मार्च में फिल्म रिलीज होने तक व्यक्तिगत रूप से फैंस से नहीं मिल पाएंगे। उन्होंने फैंस से प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा और वादा किया कि जल्द ही भव्य समारोह में उनसे मुलाकात होगी।