Trailer launch of “Hush Hush” web series: मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस जुही चावला और एक्ट्रेस सोहा अली खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज “हश हश” से डेब्यू करने जा रही है। इस वेब सीरीज को लेकर बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा काफी खुश है। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। 2 मिनट 6 सेकंड लंबे ट्रेलर में सस्पेंस और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है ।इसके साथ ही इस वेब सीरीज में सरे कलाकरो की एक झलक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े: गडकरी ने अधिकारियों से इलेक्ट्रिक बसों के लिये समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा
Trailer launch of “Hush Hush” web series: वही इस सीरीज के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस जूही चावला ने कहा- मैं प्राइम वीडियो के साथ बढ़ते डिजिटल स्पेस में अपने सफर को लेकर बेहद एक्ससाइटेड हूं ,ओटीटी प्लेटफार्म आने के बाद से कहानी कहने के तरीके में काफी क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। हश हश के प्लॉट के बारे में जानकर मुझे लगा की मुझे इस कहानी का हिस्सा बनना है।
यह भी पढ़े: प्रदेश में इस खतरनाक बीमारी ने पसारे पैर, जिला कलेक्टर ने लागू की धारा 144, जानें मामला
Trailer launch of “Hush Hush” web series: बता दें कि, इस वेब सीरीज में आयशा जुल्का, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। वही तनुजा चंद्रा ने इस शो का निर्देशक किया है। हश हश 22 सितंबर को अमेजन प्राइम में रिलीज होगी। लम्बे वक़्त के बाद एक्ट्रेस की वापसी को लेकर फैंस काफी खुश है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे है।