Tripti Dimri: ‘मुंह काला करो इसका’, इतने लाख रुपए लेने के बाद भी मनोरंजन करने नहीं पहुंची तृप्ति डिमरी! गुस्साई महिलाओं ने पोती कालिख
Tripti Dimri latest News: ‘मुंह काला करो इसका’, इतने लाख रुपए लेने के बाद भी मनोरंजन करने नहीं पहुंची तृप्ति डिमरी!
Tripti Dimri latest News
मुंबई: Tripti Dimri latest News बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ से अपनी पहचाने बना ली है। जिसके बाद वो हमेशा चर्चा में रहती है। हाल ही में तृप्ति डिमरी की एक नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले कुछ महिलाओं ने तृप्ति डिमरी के विरोध में उतर गए हैं।
Read More: खजूर खाने के नुकसान: ये लोग भूलकर भी खजूर का ना करे ज्यादा सेवन, हो सकता है हानिकारक….
Tripti Dimri latest News दरअसल, हाल ही में उनका एक इवेंट जयपुर में आयोजित हुआ था। इस इवेंट में आने के लिए तृप्ति को 5.5 लाख की पेमेंट की गई थी, लेकिन वो इस इवेंट में नहीं पहुंची। घंटों इंतजार करने के बाद महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तृप्ति के खिलाफ हमला बोला। वहां लगे तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोती गई और ये तक कहा गया कि तृप्ति की फिल्मों को बायकॉट करो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए जयपुर का इवेंट स्किप कर दिया था जिससे काफी लोग उनसे नाराज हो गए। एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वह तृप्ति डिमरी का मुंह काला करने की बात करते दिख रही हैं।
गुस्साई महिला ने पोती कालिख
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोतती नजर आ रही है। वह कह रही हैं कि मुंह काला करो इसका। इसके आगे वह कहती हैं, ‘कोई इसकी मूवी नहीं देखेगा। ये लोग वादा करके फिर आते नहीं हैं। कौन सी बड़ी सेलेब्रिटी बनी है ये। कोई इसका नाम भी नहीं जानता। हम तो आए थे देखने कि कौन है ये। अभी कोई जानता भी नहीं तब भी इनके इतने नखरे हैं। सेलेब्रिटी कहलाने के लायक ही नहीं है।’
तृप्ति ने दी सफाई
‘एनिमल’ और ‘कला’ से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति ने बयान जारी किया जिसमें कहा कि उन्होंने जयपुर में जो भी कार्यक्रम फाइनल किए थे, वो उसका हिस्सा बनी हैं। जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान, त्रिप्ति डिमरी ने अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का पूरा ख्याल रखा और फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लिया।’
Today Tripti did a ramp walk with Kartik Aryan for Manish Malhotra's show walk for courage that's why she couldn't attend this event. It's her team's mistake they could have managed her dates well.
byu/Mediocre_Activity921 inBollyBlindsNGossip

Facebook



