TV एक्टर ने की हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत
TV एक्टर ने की हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत! TV actor Bhupendra Singh arrested
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
बिजनौर: TV actor Bhupendra Singh arrested उत्तर प्रदेश पुलिस ने टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक युवक के साथ टीवी एक्टर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक्टर भूपेंद्र सिंह ने गांव के ही युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक्टर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
TV actor Bhupendra Singh arrested मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुंआखेड़ा खदरी का है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्टर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से युवक पर एक के बाद एक कई गोलियां बरसाई है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हेा गई।
पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद
आपको बता दें कि टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह के खेत से ही सटा हुआ गुरदीप सिंह का भी खेत है। खेत के मेड़ के बीच एक पेड़ है। उस पड़े को लेकर पिछले कई समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को पेड़ को कटवा रहा था। इसी दौरान गुरदीप अपने बेटे दोनों बेटे गोविंद, अमरीक और पत्नी मीराबाई के साथ खेत पर पहुंच गया और पेड़ काटने का विरोध किया।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में उतर गए। जिसके बाद टीवी एक्टर ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे फायरिंग से गोविंद की मौके पर मौत हो गई और गुरदीप, अमरीक और बीराबाई गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होने पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।
मधुबाला जैसे टीवी सीरीयल में काम कर चुके हैं भूपेंद्र
भूपिंदर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरीज जय महाभारत से की थी। इसके अलावा उन्होंने ये प्यार ना होगा कम, मधुबाला – एक इश्क एक जुनून, एक हसीना थी, तेरे शहर में, काला टीका और रिश्तों का चक्रव्यूह जैसे टीवी सीरीयल में भी काम किया है।

Facebook



