Urfi Javed Bold Look Video new
Urfi Javed Dress Ideas: नई दिल्ली। उर्फी जावेद आज किसी चीज की मोहताज नहीं है। उन्हें मालूम है कि किस तरह से अपने लिए सुर्खियां बटोरनी है। उर्फी जावेद कुछ न कुछ ऐसा लेकर आती है जिसको देखकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है। उर्फी हर दिन अजब-गजब कपड़े पहन कैमरे के सामने आती है। एक बार फिर उर्फी ने ऐसे कपड़े पहने जिसको देख आप इस वीडियो से नजर ही नहीं हटा पाएंगे
यह भी पढ़ेंः Jim Carrey Death Viral News: मशहूर हॉलीवुड कॉमेडी स्टार Jim Carrey की मौत? सामने आई बड़ी वजह
Urfi Javed Dress Ideas: उर्फी जावेद रविवार को एक नई पैपराजी सामने आई है, उर्फी ने पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जो आदमी के कमीज से बनी हुई थी उर्फी ने पिंक कलर की कमीजों को जोड़कर अपनी नई ड्रेस तैयार की थी। उनकी यह सामने से देखने र सात कॉलर दिखाई दे रही थी, जिससे यह अंदाजा लगाया सकता है उर्फी ने इस नई ड्रेस को बनाने के लिए 7 शर्टों का प्रयोग किया है।
Urfi Javed Dress Ideas: तो उसी पर एक युजर्स ने उर्फी को ट्रोल करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा कि सुबह सुबह बाजू वाला टेलर कह रहा था कि उसकी सात शर्ट किसी ने चोरी कर ली खबरों के मुताबिक यह वीडियो आज 10 सितंबर रविवार का बताया जा रहा है।