Yuvraj Valmiki on Urfi Javed: Hockey player Yuvraj Valmiki made such a comment on Urfi Javed, the actress started crying after hearing this
नई दिल्ली। Yuvraj Valmiki on Urfi Javed: उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी अवतार की वजह से चर्चा में रहती है। कभी अपने कपड़ो की वजह से तो कभी अपने अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर विवादों में घिरी रहती है। हाल ही में उर्फी का झगड़ा भारत के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से हुआ था। सोशल मीडिया पर हुई इस तू-तू मैं-मैं के बाद अब एक्ट्रेस रो पड़ी हैं।
ब्लैक जालीदार ड्रेस में इस हसीना ने गिराई हुस्न की बिजलियां, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस
दरअसल, एक पैपराजी ने सोशल मीडिया पर उर्फी का वीडियो शेयर किया। युवराज ने इस वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जो उर्फी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वीडियो में उर्फी के दुबई में गिरफ्तार होने की बात थी। युवराज ने इसपर कमेंट लिखा था, ‘थैंक यू दुबई… प्लीज इसे अपने पास हमेशा के लिए रख लो।’ इस कमेंट के जवाब में उर्फी जावेद ने लिखा था, कि ‘तुम्हें मेरे कपड़ों से इतनी दिक्कत है और फिर भी मेरे पर्सनल पेज पर मैसेज करते हो। वैसे मेरे पास अभी भी तुम्हारे भेजे मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं।’
उर्फी की तरह खुद को ऐसे सजाने लगी महिला, लोगों की टिकी रह गई नजरें, गांव में हो रहे चर्चे
इसके बाद एक वेबसाइट से उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए युवराज कहते हैं कि, ‘उर्फी का दिमाग खराब हो गया है। मैंने कभी ये नहीं कहा, लेकिन वो सही में एक कलंक हैं। अगर उसके पास मैसेज हैं तो वो उन्हें शेयर कर सकती है। मैंने पैपराजी की पोस्ट पर इसलिए कमेंट किया था ताकि उर्फी को प्रमोट करना बंद किया जाए। एक इंसान को समझ होनी चाहिए कि कौन-सा कपड़ा कब और कहां पहना जाता है। युवराज का कहना था कि उन्होंने उर्फी जावेद के कैरेक्टर और कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दुबई में उर्फी के अपने कपड़ों की वजह से गिरफ्तार होने की खबर हर तरफ थी, उन्होंने बस खबर पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि दुबई को उसे अपने पास रखना चाहिए।
यहां फ्री में देख सकते हैं बोल्डनेस से भरी ये वेब सीरीज, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
युवराज ने मैसेज के बारे में कहा था कि उन्होंने कभी भी उर्फी को मैसेज नहीं किया है। हालांकि अब उर्फी ने हॉकी प्लेयर के कमेंट के साथ-साथ मैसेज को भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाल दिया है। इतना ही नहीं युवराज को लताड़ते हुए उर्फी जावेद रो भी पड़ीं. उन्होंने कहा कि युवराज एक पब्लिक फिगर हैं। उनका उर्फी के कपड़ों पर कमेंट करना ज्यादा लोगों तक पहुंचता है और इसका सोशल मीडिया यूजर्स पर असर भी पड़ता है। उर्फी का कहना ये भी है कि युवराज जैसे लोगों की वजह से दूसरों में उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी देने की हिम्मत आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवराज को ये सब बंद कर देना चाहिए।