मुंबई । अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी बोरे से बनी ड्रेस पहनकर आ जाती है, तो कभी फुल से बने बिकनी पहनकर ही बंबई की सड़क में निकल जाती है। फैशन के नाम पर अटपटा सा स्टाइल कैरी कर लेना उर्फी जावेद का काम है। और ये सारी हरकते केवल उर्फी जावेद ही कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : स्पेन में घुसने के लिए मची भगदड़, 18 प्रवासियों की मौत, दर्जनों पुलिसकर्मियों समेत कई घायल
पुराने कपड़ों को अगर नया लुक देना हो, तो वह कोई उर्फी जावेद से सीखे। उर्फी जावेद हमेशा से ही कमाल कर दिखा देती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही उन्होंने किया है। इस बार उर्फी ने क्रीम कलर की नाइटी पहनकर फोटोशूट कराया है। ग्लैमरस लुक देने के लिए उर्फी जावेद ने इसके साथ नेक में एक तार में पिरोया हुआ रोज पहना है, जो कपड़े से ही बनाया हुआ है। पीछे से यह ड्रेस बैकलेस है। बालों को नूडल्स लुक दिया है। न्यूड मेकअप और ग्लोसी लिपस्टिक के साथ लुक को कम्प्लीट किया है। पिंक बैकग्राउंड पर उर्फी जावेद ने जमीन पर बैठकर फोटोशूट कराया है।
यह भी पढ़ें : MP पंचायत चुनाव: पोलिंग पार्टी पर पथराव, जिला आबकारी अधिकारी और तहसीलदार को पीटा
आपको बता दें कि उर्फी टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री है। उसने कई टीवी शोज में अहम किरदार निभाए है। एक्ट्रेस ने बिग बॉस ओटीटी में भी धमाल मचाया था। जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद ही उर्फी ने अजीबो गरीब ड्रेस कैरी करना शुरु किया।
यह भी पढ़ें : यहां के प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हो रहा जमकर विरोध…