1xBet App Money Laundering Case/ Image Creadit: instagram
1xBet App Money Laundering Case: नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली कार्यालय पहुंची। ED ने उर्वशी को ‘1xbet’ नामक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। आज अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंची थी। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजीऔर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां जांच के दायरे में हैं।
1xBet App Money Laundering Case: मिली जानकारी के अनुसार, ‘1xbet’ एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है, जिसे भारत में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। ED ने इस प्लेटफॉर्म पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं। इसके प्रचार में कई सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर शामिल रहे हैं। वहीं उर्वशी रौतेला भारत में इस ऑनलाइन सट्टा ऐप की ब्रांड एम्बेसेडर थीं। उन्होंने इसका प्रचार किया था। इस ऐप के प्रचार से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं, जो जांच का एक अहम हिस्सा हैं।
Delhi: Actor Urvashi Rautela reaches ED headquarters and joins probe in illegal betting app 1xbet case.
— ANI (@ANI) September 30, 2025
1xBet App Money Laundering Case: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘1xbet’ नामक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामले में ED पहले भी कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है। इस लिस्ट में युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद और मिमी चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है। मिमी चक्रवर्ती को पहले ही 15 सितंबर को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। इतना ही नहीं ED की टीम ने साऊथ सिनेमा के दिग्गज प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती जैसे सितारों से भी सवाल-जवाब किए हैं।