Karishma Tanna-Varun Bangera Wedding Photos : वरुण बंगेरा की हुईं Karishma Tanna, पति का हाथ थामे सामने आई शादी की पहली तस्वीर
Varun Bangera's Karishma Tanna, first picture of marriage surfaced holding husband's hand
- Karishma Tanna-Varun Bangera बीते कुछ दिनों में बॉलीुवड इंडस्ट्री में हमने कई सेलेब्स को शादी करते देखा है। कैटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे और मौनी रॉय के बाद अब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने भी अपने नाम के आगे ‘मिसेज’ जोड़ लिया है। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Karishma Tanna-Varun Bangera Wedding खूबसूरत अभिनेत्री ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी करके अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश किया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Varun Bangera वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना के फोटोज को विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिन में कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। वहीं साथ में दोनों ने पैपराजी को पोज दिए और मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Karishma Tanna Wedding Photos करिश्मा और वरुण के वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, करिश्मा के फैन पेज फोटोज के साथ ही वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Actress Karishma Tanna आपको बता दें करिश्मा और वरुण लंबे समय के एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Karishma Tanna Photos फोटो में जहां करिश्मा अपनी नज़रे झुकाए बैठी हैं, तो वहीं वरुण उनका हाथ पड़के उन्हें निहारते दिख रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Karishma Tanna Pics इस दौरान करिश्मा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है वहीं वरुण सफेद रंग की शेरवानी में दिख रहे हैं. दोनों के गले में जयमाला डली हुई है। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)
- Karishma-Varun Wedding Photos करीब डेढ साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. वरुण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर एक बिजनेसमैन हैं. दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। (फोटो आभार : Instagram @karishmaktanna)

Facebook










