जल्द ही पापा बनने वाले है वरुण धवन? सलमान खान ने फैंस को दी बड़ी हिंट!
जल्द ही पापा बनने वाले है वरुण धवन? सलमान खान ने फैंस को दी बड़ी हिंट! Varun Dhawan will soon become father
Varun Dhawan will soon become father
नईदिल्ली। Varun Dhawan will soon become father हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बिपाश बसु ने अपने बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद अब खबर आ रहा है कि वरुण-नताशा के घर में नया मेहमान का आगमन होने वाला है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में वरुण धवन ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान सलमान खान ने मजाक में ही कही लेकिन फैंस इसे वरुण की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा हिंट मान रहे हैं।
Varun Dhawan will soon become father आपको बता दें कि सलमान खान और वरुण धवन के बीच कमाल की ट्यूनिंग है और सलमान वरुण धवन को अपना छोटा भाई के तरह मानते है। दोनों जब भी मिलते है जमकर मस्ती करते है। हालिया एपिसोड में दोनों ने जहां साथ में डांस किया तो वहीं आंख-मिचौली भी खेली। इसी दौरान सलमान ने वरुण को एक टॉय देते हुए कहा- ये छोटा सा टाइगर आपके लिए।
उनके इस बात पर वरुण धवन ने कहा कि सर अभी बच्चा आया नहीं है। तो सलमान खान ने जवाब दिया- ले लो यार। ये आ गया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा। सलमान खान की ये बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। खबर सुनते ही फैंस हैरान हो गए है और कई तरह के सवाल कर रहे है।
बता दें कि वरुण धवन जहां एक्टिंग फील्ड में काम करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं। शादी के बाद से ही दोनों अपने कामों को लेकर लगातार बिजी दिख रहे है।

Facebook



