Ankita Lokhande को गोदी में उठाकर विकी जैन ने किया डांस, देखें मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें
Vicky Jain danced by lifting Ankita Lokhande in her lap see pictures of Mehndi function
- Ankita Lokhande बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्दी ही विकी जैन (Vicky Jain) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Marriageअंकिता और विकी के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं और फोटोज- वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Marriage Pics शादी के प्री-वेडिंग फंगशन में विक्की जैन ने भी अपनी होने वाली दुल्हन अंकिता लोखंडे के साथ जमकर डांस किया है। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Marriage Photos अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड गानों पर जमकर धमाल मचाया, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Marriage Latest Photos फोटो में अंकिता और विक्की गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन ने रस्म के लिए मैचिंग आउटफिट कैरी किया था। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Marriage Outfit अंकिता सफेद और गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं दूल्हा इसी रंग की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहा है. दोनों जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande vicky jain Marriage अंकिता ने अपने लुक को जूलरी के साथ कंप्लीट किया. वे बेहद सुंदर झुमके पहने हुए नजर आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Pics अंकिता के हाथों पर मेहंदी वीना नागदा ने लगाई थी, जिसकी कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande इन फोटोज के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा, ‘जो प्यार हम शेयर करते हैं, उससे मेरी मेहंदी बहुत खूबसूरत, बहुत मीनिंगफुल और बहुत यादगार दिख रही है। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Viral Photos सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विकी जैन के वेडिंग फंक्शन्स के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook












