मुंबई । शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान पोस्टपोन हो गई है। ऐसे में अब इस फिल्म कि जगह विक्की कौशल की नई फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
यह भी पढ़े : गोल्डन टेम्पल के बाहर हुआ धमाका, कई लोग हुए घायल, पुलिस ने कही ये बात…
आपको बता दें कि अभी तक विक्की कौशल कि नई फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे है। विक्की के साथ साथ सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाली है। विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही है।
VICKY KAUSHAL – SARA ALI KHAN: 2 JUNE RELEASE… Producer Dinesh Vijan’s #VickyKaushal – #SaraAliKhan starrer to release on 2 June 2023… Title will be announced on 16 May, #VickyKaushal’s birthday… Directed by Laxman Utekar. pic.twitter.com/hy390ovm5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2023
यह भी पढ़े : ‘बजरंगबली आदिवासी हैं’ कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम की मौजूदगी में दिया बड़ा बयान