जानिए, आखिर क्यों विद्या बालन चाहती है अमिताभ बच्चन की जासूसी करना

जानिए, आखिर क्यों विद्या बालन चाहती है अमिताभ बच्चन की जासूसी करना

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई। अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अगर उन्हें जासूसी करने कहा जाए तो वे बिग बी अमिताभ बच्चन का पीछा करेंगी।दरअसल विधा से एक रेडियो शो के दौरान रेडियो जॉकी ने पूछा कि आप असल जिंदगी में आप किस की जासूसी करना चाहेंगी।

जिसपर विद्या बालन ने तपाक से कहा अमिताभ बच्चन क्योकि उनके चेहरे से कभी नहीं पकड़ा जा सकता कि उनके अंदर आखिर चल क्या रहा है। सबसे खास बात यह है कि उनका चेहरा काफी गंभीर है जिसे पढ़ पाना बहुत मुश्किल है। वैसे विधा ने यह भी स्वीकारा कि उनके अंदर जासूसी का कीड़ा भरा है इसलिए वो हर किसी पर नज़र रख सकती हैं।

 

फ़िल्मी लाइफ की अगर बात करें तो विधा को जयललिता पर बनने वाली फिल्म के लिए एप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मन कर दिया।