फिल्म “तुम्हारी सुलु” में साड़ी वाली भाभी बनी विद्या बालन, ट्रेलर रिलीज

फिल्म "तुम्हारी सुलु" में साड़ी वाली भाभी बनी विद्या बालन, ट्रेलर रिलीज

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म में सुलु बनकर आपकों अपनी अपना कायल बनाने वाली है। फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जिसमे विद्या एक घरेलू महिला सुलोचना के रूप में नजर आने वाली है जो रेडियो जाॅकी बनना चाहती है। उसे एक लेट नाइट शो मिल भी जाता है शो का टाइटल होता है “साड़ी वाली भाभी”

केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवंबर को होगी रिलीज

ट्रेलर में दिखता है कि फिल्म की कहानी सुलु यनि विद्या के परिपार के इर्द-गिर्द ही बुली गई है। ट्रेलर में आपको पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का पंजाबी साॅन्ग बनजा तू मेरी रानी तेनू महल दिलवा दूंगा, सुनाई देता है साथ ही श्रीदेवी का गाना हवा हवाई सुनाई दे रहा है। कुल मिलाकर पूरा ट्रेलर काॅमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में विद्या का साथ देंगे मानव कौल और नेहा धूपिया। फिल्म की रिलीज डेट 17 नवंबर रखी गई है। 

KBC कंटेस्टेंट का खुलासा, अमिताभ के “कम्प्यूटर जी” में होता है ये…..