विजय देवरकोंडा को लगा बड़ा झटका, रिलीज होने से पहले लीक हुई फिल्म ‘लाइगर‘, ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड!
विजय देवरकोंडा को लगा बड़ा झटका, रिलीज होने से पहले लीक हुई फिल्म ‘लाइगर‘! Vijay Deverakonda and ananya pandey film Liger leaked
film Liger leaked
नईदिल्ली। film Liger leaked बॉलीवुड हसीना अनन्या पांडे और साउथ के सुपर स्टार वियज देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर‘ आज सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है। लेकिन रिलीज होने के पहले ही दिन ‘लाइगरः की टीम को बड़ा झटका लगा है। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को ऑनलाइन साइटों पर डाउनलोड कर सकते है।
film Liger leaked आपको बता दें कि फिल्म को कई पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन देख सकते है। फिल्म लीक होने के बाद फिल्म के कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ सकता है। विजय और अनन्या ने प्रमोशन के लिए भारत के 17 शहरों का दौरा किया। लेकिन अब उनकी फिल्म टोरेंट साइट्स पर लीक हो गई है।
बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुके है। पिछले साल ही अक्षय कुमार को बड़ा झटका मिला था। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी‘, वहीं रणवीर सिंह की ‘83‘ जैसे कई फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुके है।

Facebook



