#BoycottLiger पर फूटा विजय देवरकोंडा का गुस्सा, इवेंट में सबके सामने कही ये बात, बोले- ‘तो करने दो बायकॉट…’

Vijay Deverakonda shouted on haters for #BoycottLiger said So let the boycott : #BoycottLiger पर फूटा विजय देवरकोंडा का गुस्सा, इवेंट में सबक

#BoycottLiger पर फूटा विजय देवरकोंडा का गुस्सा, इवेंट में सबके सामने कही ये बात, बोले- ‘तो करने दो बायकॉट…’
Modified Date: December 4, 2022 / 04:55 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:55 am IST

मुंबई। Vijay Deverakonda on #BoycottLiger : इन दिनों फिल्मी सितारों के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। चाहे वो बॉलीवुड हो या टॉलीवूड (साउथ इंडस्ट्री) हो। हाल ही में बॉलीवुड परफेक्टनिस्ट आमिर खान को अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए बहुत बुरे दिन देखने पड़े हैं। इसके बाद अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ पर भी बायकॉट करने का खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बायकॉट लाइगर ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है। लाइगर को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर अब विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है।         >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

जिनको देखना है देखे, हेटर्स पर भड़के विजय

बायकॉट लाइगर ट्रेंड करने पर अभिनेता विजय देवरकोंडा बायकॉट ट्रेंड और हेटर्स पर नाराजगी जताई है। अभिनेता विजय देवरकोंडा ने बायकॉट ट्रेंड और हेटर्स के बारे में करते हुए बायकॉट गैंग को फटकारा और कहा कि- तो करने दो बायकॉट, क्या करेंगे हम। हम तो पिक्चर बनाएंगे, जिन्हें पिक्चर देखनी है वो देखेंगे, जिन्हें नहीं देखनी वो टीवी पर या फोन पर देखेंगे। बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया और उनकी फिल्म को लेकर #BoycottLiger ट्रेंड कराने लगे।

साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में एक इवेंट में विजय ने अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा- मुझे ठीक से नहीं पता कि आखिर उनका मसला क्या है और वो चाहते क्या हैं? विजय ने आगे कहा- हम अपनी साइड पर ठीक हैं. मेरा जन्म हैदराबाद में हुआ है। पुरी सर का जन्म नरसीपट्टनम में हुआ। तो क्या हमें काम नहीं करना चाहिए। क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए? क्या हमें घर में बैठ जाना चाहिए?

 ⁠

डरने की जरूरत ही नहीं है: विजय

अपने इस इवेंट में विजय ने आगे कहा कि- ‘आप सब देख ही रहे हैं कि ऑडियंस हम पर कितना प्यार बरसा रही है। मैं उस ऑडियंस के लिए मूवीज कर रहा हूं। मुझे वो ऑडियंस चाहिए। डरने की जरूरत ही नहीं है, जब तक हमारे साथ वो लोग हैं।’

आगे विजय देवरकोंडा ने यह भी कहा- ‘जब हम सही हैं और हम अपना धर्म निभा रहे हैं, तो किसी की बातें सुनने की जरूरत नहीं है। हमें फाइट करनी चाहिए। मुझे कोई डर नहीं है। हमने दिल से फिल्म बनाई है। हम सभी इसी देश के हैं और हमें पता है कि हम अपने देश और यहां के लोगों के लिए कितना करते हैं। हम उस बैच में से नहीं हैं, जो कंप्यूटर के आगे बैठकर बस ट्वीट करते हैं। हम उनमें से है, जब कुछ होता है तो सबसे आगे खड़े हो जाते हैं।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में