बॉक्स ऑफिस में गदर मचाएगी विजय सेतुपति की ये धांसू फिल्म, ट्रेलर देखकर विक्रम को भूल जाएंगे…

बॉक्स ऑफिस में गदर मचाएगी विजय सेतुपति की ये धांसू फिल्म : Vijay Sethupathi's Dhansu film will create mutiny at the box office

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 10:00 AM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 10:15 AM IST

मुंबई । तमिल एक्टर सूरी की नई फिल्म Viduthalai का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को तमिल सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर Vetri Maaran डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में विजय सेतुपति एक अहम किरदार में है। इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने की तैयारी है। Vetri Maaran की ज्यादातर फिल्में सच्चाई के बेहद करीब होती है। इनकी फिल्म में फालतू का मास एंगल नहीं होता। विजय सेतुपति इस फिल्म में एकदम रफ रोल में नजर आ रहे है। वहीं सूरी इस फिल्म में लीड किरदार निभा रहे है। सूरी की अदायगी फिल्म में देखने लायक है। Viduthalai फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। दिग्गज संगीतकार Ilaiyaraaja ने फिल्म में अपना म्यूजिक दिया है। वहीं फिल्म के एक गाने में धनुष की आवाज आपको सुनाई देने वाली है।