Akshara Singh Viral Video/ Image Credit : sanaya_rao_rajput Instagram
मुंबई: Akshara Singh Viral Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर और एक्टर अक्षरा सिंह हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अक्षरा सिंह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई है। इस बार अक्षरा के सुर्ख़ियों में आने की वजह कोई गाना या फिल्म नहीं बल्कि वायरल हो रहा एक वीडियो है। दरअसल, अक्षरा सिंह बिहार के आरा में आयोजित हिंदू नववर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थी और इस दौरान अक्षरा ने मंच से ही दर्शकों को गाली दे दी। दर्शकों को गाली देने का अक्षरा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, अक्षरा सिंह मंच से गुस्से में बोल रही हैं – “मैं शेरनी हूं, ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं, अगर दम है, तो सामने से आकर बोलो, हम तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं। पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं, और उन्हीं कुत्तों में तुम्हारी गिनती हम करते हैं।
Akshara Singh Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, अक्षरा सिंह जीस कार्यक्रम में पहुंची थी उसमे कुछ लोगों ने हुटिंग और अश्लील इशारे किए, जिससे अक्षरा सिंह नाराज हो गईं। अक्षरा ने पहले इन सब बातों को अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन जब लोग शांत नहीं हुए तो अक्षरा का गुस्सा फुट पड़ा। बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला 30 मार्च का है, जब अक्षरा सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के पैतृक क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। वहां मौजूद कुछ लोगों के अभद्र व्यवहार के कारण कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया और बात इतनी बढ़ गई कि अक्षरा को मंच से ही जवाब देना पड़ा।
▶️आरा में हिंदू नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से भोजपुरी की मशहूर गायिका अक्षरा सिंह दर्शकों से नाराज हो गईं. अक्षरा ने कहा- मैं शेरनी हूं. ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं…अगर दम है तो सामने से आकर बोलो. हम तुम्हें कु… ही समझते हैं.
▶️बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान… pic.twitter.com/CFEoCZ1IQF
— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025
Akshara Singh Viral Video: वहीं दूसरी तरफ इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस मामले में अक्षरा का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें गलत ठहरा रहे हैं। इस मुद्दे पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. फिलहाल, अक्षरा सिंह की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार को दर्शकों की बदतमीजी का सामना करना पड़ा हो। भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे विवाद पहले भी देखने को मिले हैं।