Toxic Mystery Girl | Photo Credit: Youtube @KVNPRODUCTIONSOFFICIAL
नई दिल्ली: Toxic Mystery Girl ‘केजीएफ‘ फ्रेंचाइजी की सफलता के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाले कन्नड़ स्टार यश अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से बवाल मचा रहा है। टीजर रिलीज की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है। फिल्म का निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले किया है।
टीजर में शुरुआत एक्शन और हिंसा के विस्फोट के साथ होती है। गोलियों की आवाज सन्नाटा तोड़ती है और यश अपने गैंगस्टर वाले लुक से हर तरफ छा गए हैं। वहीं अब टीजर जारी होते ही इंटीमेट सीन देकर एक मिस्ट्री गर्ल भी चर्चा में आ गई है। टीजर जारी होते ही कुछ ही घंटों के अंदर सुर्खियों में आ गया और उससे भी ज्यादा इस मिस्ट्री गर्ल के चर्चे हैं।
टीजर जारी होते ही सुर्खियां बटोरने लगी है। फिल्म की डायरेक्टर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने इस हसीना की आइडेंटिटी सबके सामने दिखाई है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए आधिकारिक तौर पर अभिनेत्री की पहचान जाहिर की, जिनका नाम बीट्रिज टौफेनबैक है। डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने टीजर से एक स्टिल शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह खूबसूरत अभिनेत्री मेरी कब्रिस्तान वाली लड़की बीट्रिज टौफेनबैक है।”
बीट्रिज टौफेनबैक की बात करें तो वह एक ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो ‘टॉक्सिक’ के टीजर के चलते रातोंरात मशहूर हो गई हैं। बीट्रिज ने 2014 में कैरेक्टर मॉडल टूर के ज़रिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और नेशनल, इंटरनेशनल फैशन रनवे पर जलवा बिखेरा। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग की भी ट्रेनिंग ली और एक्टिंग के अलावा वह सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। खास बात तो ये है कि उन्हें कई भाषाएं आती हैं।
फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तारीख उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के मौके पर रखी गई है, जिससे दर्शकों को खास अनुभव मिल सके। टीजर की YouTube टैगलाइन में लिखा गया है, ‘अपने खतरे को ध्यान से देखें – रॉकिंग स्टार यश को राया टॉक्सिक के रूप में पेश करते हुए – बड़ों के लिए एक परी कथा।’