Bollywood Updates: क्या उदय शेट्टी और मजनू भाई के बिना चल पाएगी वेलकम 3? टीजर हुआ रिलीज आप भी देखें वीडियो…

Bollywood Updates: क्या उदय शेट्टी और मजनू भाई के बिना चल पाएगी वेलकम 3? टीजर हुआ रिलीज आप भी देखें वीडियो...

welcome3

Modified Date: September 11, 2023 / 03:17 PM IST
Published Date: September 11, 2023 3:17 pm IST

Bollywood Updates/मुंबई: हालही में रिलीज हुआ वेलकम फ्रेंचाइजी की 3 मूवी का टीजर । वेलकम 3 के टीजर में देखा जा सकता है की इस बार की स्टारकास्ट पिछली दोनो मूवीज से जादा बड़ी हैं, मेगा स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म में मेगा लेवल पागलपन भी देखने को मिलेगा ।
इसके अलावा इस बार फिल्म में कई न्यू एंट्रीज हुई हैं जिसमे रवीना टंडन,लारा दत्ता, दिशा पटनी, जैकलिन फर्नांडीज, संजय दत्त के साथ-साथ कई स्टार्स नजर आनें वाले हैं एसे में देखना यह होगा कि क्या यह वेलकम 1 और 2 को टकर दे पाएगी या इतनी बड़ी और क्रिएटिव कास्ट के बावजूद भी पिछड़ जायेगी ।

इसके अलावा ऑडियंस का यह भी बड़ा सवाल है की आखिर वेलकम में उदय यानी Nana patikar और मजनू भाई यानी Anil Kapoor कहां हैं… अब देखना यह होगा कि उदय और मजनू जो वेलकम फ्रेंचाइजी की जान हैं आखिर उनके बिना क्या वेलकम 3 चल पाएगी?

यह भी पढे- मैजेंटा पिंक साड़ी में आपने हुसन का जलवा बेखेरती नजर आई शिल्पा शेट्टी, उनकी अदाएं देख घायल हुए फैंस… 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...