Armaan Malik 4th Marriage News : यूट्यूबर अरमान मलिक करेंगे चौथी शादी? इस हसीना के साथ कर रहे आउटिंग, कहा – उन्हें सब पता है

Armaan Malik 4th Marriage News : यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी चौथी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं। बच्चों की नैनी लक्ष्य संग भी उनका नाम जोड़ा

Armaan Malik 4th Marriage News : यूट्यूबर अरमान मलिक करेंगे चौथी शादी? इस हसीना के साथ कर रहे आउटिंग, कहा – उन्हें सब पता है

Armaan Malik 4th Marriage News

Modified Date: November 15, 2024 / 04:49 pm IST
Published Date: November 15, 2024 4:49 pm IST

नई दिल्ली : Armaan Malik 4th Marriage News : यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी चौथी शादी और दो बीवियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बच्चों की नैनी लक्ष्य संग भी उनका नाम जोड़ा गया। बीते करवाचौथ पर लक्ष्य के हाथों में संदीप नाम की मेहंदी देखने के बाद खबरें उड़ीं कि अरमान चौथी शादी करने जा रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख अरमान, लक्ष्य और उनकी दोनों पत्नियों ने क्लियर किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। चौथी शादी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio N Base Variant Price: ये है Mahindra Scorpio N का सबसे सस्ता मॉडल,कम कीमत में मिलेंगे जानदार फीचर्स 

लक्ष्य संग आउटिंग करते दिखे अरमान

Armaan Malik 4th Marriage News : लेकिन लोगों की बातें अभी भी बंद नहीं हुई है। अरमान का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लक्ष्य संग आउटिंग पर जाते दिखे। अरमान ने बताया वो थोड़ा सा घूमने जा रहे हैं। लक्ष्य से पूछा- हम दोनों के लेकर इतने बुरे कमेंट आते हैं तुम्हारी मां कुछ नहीं कहतीं?

 ⁠

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi On PM Modi : ‘प्रधानमंत्री ने संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

लक्ष्य ने कहा ये

Armaan Malik 4th Marriage News : जवाब में लक्ष्य ने कहा- मां को पता है सब कुछ, यहां का माहौल वो जानती हैं। आपके-दीदी के बारे उन्हें पता है। हमारे रिश्ते के बारे में भी जानती हैं। उन्हें मुझ पर विश्वास हैं तभी तो मुझे 3 साल से यहां रहने दिया है। वरना तो मुझे वापस बुला लेतीं। जब कुछ गलत नहीं तो मेरी मां क्यों बोलेंगी। मालूम हो, लक्ष्य कई सालों से अरमान के घर पर रहती हैं। वो उनके चारों बच्चों का ख्याल रखती हैं। अरमान संग रील भी बनाती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.