Yo Yo Honey Singh: साल 2014 में आई यो यो हनी सिंह के सॉन्ग देसी कलाकार ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लाया था, गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हनी की केमिस्ट्री फैंस ने खूब पसंद किया गया था। जिसके बाद देसी कलाकार एल्बम ने नए रेकॉर्ड्स बना दिए थे।
Yo Yo Honey Singh: अब 9 साल बाद यो यो अपने एल्बम का दूसरा गाना लेकर फैंस के दिलों पर एक बार फिर छा गए हैं, आज 15 अक्टूबर को सुबह यो यो का देसी कलास्टार रिलीज हुआ और रिलीज होते के साथ ही रिकॉड्स टूट ने का सिलसिला शुरू हो गया ।
रिलीज होते से 20 मिनिट के अंदर ही गाने को 1मिलियन व्यूज से अधिक मिल गए इसके बाद देसी कलस्टर ने वर्ल्डस फास्टेस्ट 1 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।