Happy Birthday Vinay Pathak : 55 साल के हुए कॉमेडी किंग विनय पाठक, जन्मदिन के मौके पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Happy Birthday Vinay Pathak : बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट और टीवी प्रेजेंटर तक के रूप में काम कर चुके अभिनेता विनय पाठक आज अपना जन्मदिन मना रहे

Happy Birthday Vinay Pathak : 55 साल के हुए कॉमेडी किंग विनय पाठक, जन्मदिन के मौके पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Happy Birthday Vinay Pathak

Modified Date: July 12, 2023 / 12:27 pm IST
Published Date: July 12, 2023 12:23 pm IST

मुंबई : Happy Birthday Vinay Pathak : एक आला दर्जे के कलाकार, बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट और टीवी प्रेजेंटर तक के रूप में काम कर चुके अभिनेता विनय पाठक आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक ऐसे मंझे हुए कलाकार हैं जो टीवी से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक में हर तरह के किरदार में छाप छोड़ते हैं। उनकी सधी हुई अदाकारी और बेजोड़ हास्य कलाकारी का सिनेमा में कोई सानी नहीं है। अगर आपने फिल्म ‘खोसला का घोसला’ देखी होगी तो इसमें एजेंट आसिफ इकबाल का किरदार ने आपके दिलों-दिमाग में एक अलग छाप जरूर छोड़ी होगी। विनय पाठक सिनेमा में 20 सालों से भी लंबा वक्त गुजार चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन और करियर से जुड़ी खास बातें।

यह भी पढ़ें : Realme Buds Wireless 3: मात्र इतने रुपए खरीदें शानदार ब्लूटूथ इयरफोन, Amazon दे रहा खास मौका, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग 

फिल्म खोसला का घोसला से मिली पहचान

Happy Birthday Vinay Pathak :  अभिनेता विनय पाठक ने भी अपने करियर में संघर्ष किया है। अभिनेता विनय पाठक ने लंबे समय तक काम किया लेकिन उनको सही मायनों में पहचान फिल्म खोसला का घोसला से मिली थी, लेकिन विनय पाठक सड़कों पर सोकर रात गुजारना और पाव भाजी खाकर गुजारा करना जैसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। एक बार उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि कई बार बॉलीवुड के संघर्ष को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है। उनका कहना था कि अपने करियर के लिए संघर्ष तो हर इंसान को करना पड़ता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, आवागमन पूरी तरह से हुआ बाधित 

MBA छोड़ ड्रामा स्कूल में लिया दाखिला

Happy Birthday Vinay Pathak :  12 जुलाई 1968 में धनबाद झारखंड में जन्में अभिनेता विनय पाठक भोजपुर में पले बढ़े हैं। अभिनय की तरफ रुख करने से पहले विनय पाठक MBA की पढ़ाई कर रहे थे, उसे बीच में छोड़कर उन्होंने ड्रामा में प्रवेश ले लिया था और ये बात जब उन्होंने अपने पिता जी को बताई तो तकरीबन छह महीनों तक उनके बीच बात नहीं हुई। हालांकि बाद में उनके पिता मान गए और उनके व परिवार के सपोर्ट से विनय पाठक आगे बढ़ते गए।

यह भी पढ़ें : MPPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ इन परीक्षाओं का टाइम टेबल, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

100 से ज्यादा फि ल्मों में कर चुके हैं अभिनय

Happy Birthday Vinay Pathak :  अभिनेता विनय पाठक वैसे तो हर तरह के किरदार में जान डाल देते हैं, लेकिन ज्यादातर उन्हें जबरदस्त कॉमेडी के लिए पहचाना जाता है। विनय पाठक की शानदार कॉमिक टाइमिंग और बेहद सरल तरीके से कहे गए मुश्किल संवाद दर्शकों को सीट से बंधे रहने के लिए मजबूर कर देते हैं। विनय पाठक अब तक 100 एक फिल्मों में छोटे-मोटे से लेकर बड़े किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा वह बतौर फिल्म निर्माता फिल्म का निर्माण भी कर चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.