#IBC24Jansamwad Tikamgarh: कांग्रेस ने गढ़ा पलायन का शब्द, बीजेपी नहीं कर पा रही गौवंश की रक्षा, जनप्रतिनिधियों ने लगाए गंभीर आरोप

#IBC24Jansamwad Tikamgarh: कांग्रेस ने गढ़ा पलायन का शब्द, बीजेपी नहीं कर पा रही गौवंश की रक्षा, जनप्रतिनिधियों ने लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 04:38 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 05:04 PM IST

#IBC24Jansamwad Tikamgarh: टीकमगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read More: #IBC24Jansamwad: युवा ​नीति के बाद कितना बदलाव देखा गया? जानिए इस सवाल पर जनप्रतिनिधियों ने क्या दिया जवाब.. देखें LIVE वीडियो 

#IBC24Jansamwad Tikamgarh:  इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ के झांसी रोड, सिल्वर एस्टेट रिज़ॉर्ट में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में 7 सेशन होंगे। जनसंवाद के पहले सेशन में लाड़ली बहना योजना के विषय पर सवाल जवाब किए जाएंगे।

#IBC24Jansamwad Tikamgarh: पहले सेशन में पहले गेस्ट के तौर पर महिला एवं बाल विकास, सहायक संचालक ऋजुता चौहान, दूसरे गेस्ट महेश दोहरे परियोजना अधिकारी, और तीसरे गेस्ट महिला एवं बाल विकास, CDPO श्वेता चतुर्वेदी शामिल हुए। दूसरा सेशन में गेस्ट के रूप में ट्रेनिंग ऑफिसर, ITI- प्रभात मिश्रा, महात्मा गांधी नेशनल फैलो- मोहम्मद आदिल, उद्योगपति- अंशुल खरे इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बात करें तीसरे सेशन में भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय यादव मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

Read More: Best Investment Tips: सिर्फ 500 रुपये का निवेश आपको दिला सकता है लाखों रुपये! यहां जानें छोटी रकम से कमाई करने का बेहतरीन तरीका 

#IBC24Jansamwad Tikamgarh: मध्यप्रदेश के संग्राम की शुरुआत करते हुए भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी से सवाल करते हुए गौ रक्षा पर सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा की उन्होने 1 करोड़ की निर्माण की लागत से गौशाला निर्माण का टेंडर कराया था, लेकिन उसके बाद चुनाव आने की वजह से काम नहीं लग पाया। इसके बाद कांग्रेस की पार्षद आने की वजह से अब तक निमार्ण का काम नहीं हो पाया। इस बीच एंकर विजेन्द्र पाण्डेय ने सवाल किया की बड़ी संख्या में जो गौवंश सड़को पर दिखाई देते है, ये तस्वीर कैसे बदलेगी..? इश पर बीजेपी विधायक ने कहा कि ऐसा हाल सिर्फ शहरों में है। गांवों में गौशालाओं का निर्माण किया गया है, जहां गौवंश को रखा जाता है। वहीं, कुछ जगह अभी भी निर्माण कार्य जारी है। बीजेपी विधायक ने ये भी कहा कि कही न कही दिक्कत गौवंश के मालिको द्वारा भी होती है की यदि गौवंश को गौशाला में रखा जाता है तो वो उसे लेने पहुंच जाते हैं।

Read More: SP leader arrested: राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गिरफ्तार, इस मामले में जारी हुआ था वारंट 

#IBC24Jansamwad Tikamgarh:  एंकर विजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत में गौवंश और गौ माता का जिक्र होता है। ऐसे में सियासत और सियासी साल में खासा जिक्र गौ माता का है। इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय यादव से सवाल किया गया कि गौवंश की रक्षा में बीजेपी स्वयं को मैरिट होल्डर मान रही है, इसे वे किस तरह देखते हैं। इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि जब कमलनाथ की सरकार थी तो गौवंश और गौशाला के निर्माण में काफी पैसा दिया गया। इतना ही नहीं कई जगह काम भी हुए, लेकिन आज जो स्थिति है उसे दो तरीके से देखता हूं।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘टिकट जिसे भी मिले चुनाव का चेहरा हाथ का पंजा छाप होगा..’, पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

#IBC24Jansamwad Tikamgarh: कांग्रेस विधायक ने कहा कि गौवंश और गौशाला के लिए सिर्फ सरकार की गलती नहीं कह सकते, लोगों की भी गलतियां हैं जो गाया खुला छोड़ देते हैं। सरकार एक निश्चित सीमा तक उस पर काम कर सकती है। गौवंश के लिए जीतना पैसा कमलनाथ की सरकार ने दिया शायद ही किसी ने दिया हो। इतना ही नहीं अजय यादव ने मंच पर ही बीजेपी पर कमिशन खाने खा आरोप लगाया और गौवंश पर जो काम हुए है वो गुणवत्ताहीन हुए। पलायन को लेकर भी जनसंवाद में जनप्रतिनिधियों से सवाल किए गए आगे और इनसे पूछे गए सवालों और जवाबों को जानने के लिए इस वीडियो में देखें विशेष कार्यक्रम जनसंवाद….

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें