#IBC24MindSummit: बीजेपी जीती तो प्रदेश में क्या काम करेगी? पूर्व सीएम ने गिनाए ये बड़े काम
#IBC24MindSummit: पूर्व सीएम रमन सिंह से यह पूछा गया कि बीजेपी जीती तो प्रदेश में क्या काम करेगी? तो पूर्व सीएम ने कहा कि पहला तो हम गरीबों को आवास देने का काम करेंगे, दूसरा प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेंगे

#IBC24MindSummit:रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से भी बीजेपी के एजेंडे पर सीधी बात की गई।
पूर्व सीएम रमन सिंह से यह पूछा गया कि बीजेपी जीती तो प्रदेश में क्या काम करेगी? तो पूर्व सीएम ने कहा कि पहला तो हम गरीबों को आवास देने का काम करेंगे, दूसरा प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेंगे, तीसरा प्रदेश भर रुके हुए विकास को गति देंगे जो कि पिछले 5 सालों में रुक गया है और चौथा हम प्रदेश में एक ईमानदार सरकार देंगे जिस पर न भ्रष्टाचार का कलंक होगा और न ही वर्तमान सरकार जैसे घोटालों की आरोपी होगी। आप देखें ये वीडियो
वहीं जब पूर्व सीएम रमन सिंह से यह पूछा गया कि क्या ब्रह्मास्त्र अब भी बाकी है? क्या दो महीने बाद आप बतौर मुख्यमंत्री आईबीसी24 के सवालों को जवाब देंगे तो उन्होंने कि मुख्यमंत्री कौन होगा तो समय और हाईकमान तय करेगा लेकिन बीजेपी का सीएम आपसे दो महीने बात जरूर बात करेगा।
इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।