IBC24 Fact Check: क्या चुनाव खत्म होने से पहले ही हार मान गए मनोज तिवारी? जानें वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई

IBC24 Fact Check: क्या चुनाव खत्म होने से पहले ही हार मान गए मनोज तिवारी? जानें वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई

Did manoj tiwari accepted defeat

Modified Date: May 24, 2024 / 04:41 pm IST
Published Date: May 24, 2024 2:47 pm IST

thequint Fact Check: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के बीच दिग्गज नेताओं के कुछ पुराने वीडियो को लगातार वायरल कर हाल में हो रहे चुनाव से जोड़ा जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो बीजेपी नेता और  के अधूरे वीडियो को इस भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, कि लोक सभा चुनावों में उन्होंने अपनी हार मान ली है। बता दें कि 25 मई को दिल्ली की 7 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में वीडियो को वायरल करने का दावा सच है या झूठ आइए जानते है…

Read more: IBC24 Fact Check: पांचवें चरण के मतदान के बाद क्या सच में बदले RSS प्रमुख मोहन भागवत के सूर!, जानें क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई… 

वायरल वीडियो का फैक्ट चैक

Fact Check: फैक्ट चेक संस्था द क्विंट  ने जब फैक्ट चेक के दौरान बताया की इस वीडियो में किया जा रहा दावा सच नहीं है। मीडिया प्लेटफॉर्म JIST के Youtube चैनल पर मनोज तिवारी का ये पूरा इंटरव्यू 31 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में मनोज तिवारी लोकसभा चुनावों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने पहले चुनाव की बात कर रहे हैं। मनोज तिवारी बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने साल 2009 में अपना पहला चुनाव गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की सीट से लड़ा था और वो चुनाव हार गए थे। मनोज तिवारी कह रहे हैं कि उन्हें उस वक्त हार साफ दिख रही थी, लेकिन वह चुनाव लड़ने से मना नहीं कर पाए।

Read more: Prashant Kishor joins BJP? : प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल होते ही बने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता? वायरल हो रहा लेटर, जानें क्या है पूरा सच 

Fact Check: फैक्ट चेक संस्था द क्विंट  ने जब सच का पता लगाने के लिए Jist के Youtube चैनल पर मनोज तिवारी का पूरा इंटरव्यू ढूंढा। Jist के Youtube चैनल पर यह वीडियो 31 मार्च 2024 को प्रीमियर किया गया था। वायरल वीडियो का क्लिप इस वीडियो में 34:00 मिनट पर आता है। वीडियो में एंकर जब मनोज तिवारी से उनके गोरखपुर से चुनाव लड़ने के बारे में पूछते हैं, तब वे बताते हैं कि, “अमर सिंह जी के कहने पर समाजवादी पार्टी की सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था, यह साल 2009 की बात है।

 ⁠

Read more: PM Modi In Shimla: PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-‘कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है’ 

वायरल वीडियो मनोज तिवारी कह रहे हैं कि “खैर, जैसे ही चुनाव खत्म हुआ देखो हमको अपनी हार का एहसास तो हो गया. बट दुःख यह होता था कि मैं बहुत दिनों से जीतता-जीतता-जीतता जा था मुझे लग गया था की यार हार आ गई है. मगर कुछ नहीं उस हार में भी जीत थी।” मनोज तिवारी ने इंटरव्यू में आगे कहा , कि ”मैं बात कर रहूं हूं 2009 की तब तो मुझे नहीं पता था की नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब देश में राजनितिक अस्थिरता थी।” वायरल वीडियो में वह पार्ट शामिल नहीं किया गया है जहां वह कह रहे हैं कि मैं 2009 की बात कर रहूं हूं।

(This story was originally published by hindi.thequint.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में