One brother died after the bike rammed into the tractor, the condition of the other serious
पलवल। School bus and auto collision killed five people हरियाणा के पलवल में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने ऑटो को टक्कर मार दी है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठे एक ही परिवार की दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल पांच लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घटना को दुखद बताते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Read More: कुंडली के अनुसार ये राशियां होगी धनी, जातकों की चमक उठेगी किस्मत
School bus and auto collision killed five people गांव सुल्तानपुर में रहने वाले लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को गांव असावटा गए थे। शुक्रवार को सभी ऑटो से वापस लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो छज्जूनगर गांव से आगे पहुंची, तभी सुबह करीब 8:30 बजे अपोलो प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी।
Read More: रांची पहुंचे राज्पाल राधाकृष्णन, 11 बजे राजभवन में लेंगे शपथ
इससे ऑटो पलट गया और वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की मदद से सभी 10 घायलों को नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।