PM Modi in Rewari: ‘अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार’, पीएम मोदी ने हरियाणा में भरी हुंकार

PM Modi in Rewari: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर है। अपने हरियाणा दौरे के दौरान पीएम मोदी रेवाड़ी पहुंचे।

PM Modi in Rewari: ‘अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार’, पीएम मोदी ने हरियाणा में भरी हुंकार

PM Modi in Rewari

Modified Date: February 16, 2024 / 03:06 pm IST
Published Date: February 16, 2024 3:06 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi in Rewari: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर है। अपने हरियाणा दौरे के दौरान पीएम मोदी रेवाड़ी पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया और जिले को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने अपने सम्बोश्न में कहा कि, मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं…2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार।”

यह भी पढ़ें : Will Kamal Nath and Nakul Nath join BJP? : क्या सच में BJP में शामिल होंगे कमलनाथ और नकुलनाथ? वीडी शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मुझे जो सम्मान मिलता है वो हर भारतीय का सम्मान

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं कल ही 2 देशों की यात्रा के बाद देर रात भारत आया हूं। UAE और कतर में जिस प्रकार का आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं, वो सम्मान केवल मोदी का नहीं है वो सम्मान हर भारतीय का है आप सबका है। 10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है। अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।”

 ⁠

हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी

PM Modi in Rewari:  पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है। प्रभु राम के आशीर्वाद ऐसे हैं कि आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है।”

यह भी पढ़ें : CG Health Department News: स्वास्थ्य विभाग में ख़त्म हुआ अटैचमेंट.. मूल पदों पर लौटेंगे अधिकारी-कर्मचारी, जानें क्या कहा हेल्थ मिनिस्टर ने

मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है रेवाड़ी

PM Modi in Rewari:  अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।”

“लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।” “आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे। इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।”

यह भी पढ़ें : Dhirendra Krishna Shastri Marriage: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चुपके से कर लिया इंगेजमेंट! कथा मंच से किया बड़ा ऐलान, सामने आया वीडियो

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

PM Modi in Rewari:  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है। ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है।”

“एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.