अगर पेट में हो गए है छाले तो करें इन फलों का सेवन, जल्द मिलेगा फायदा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:00 AM IST

Blisters are eliminated by consuming these fruits : पेट में अल्सर अक्सर लोगों को परेशान करता है और इसके बढ़ जाने पर छाले बन जाते हैं। वहीं उसके बाद ये फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर समस्या से ग्रसित कर देते हैं। हालाँकि अपनी डाइट में बदलाव कर आप पेट को हेल्दी बना सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं आप किन फलों से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : सेना के जवानों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी

Blisters are eliminated by consuming these fruits : सेब- फाइबर और कई जरूरी विटामिन से भरपूर सेब को अगर आप नियमित रूप से खाना शुरू कर दें तो इससे पेट में हुई छालों की समस्या दूर हो सकती है। जी हाँ और आपको दिन में कम से कम एक सेब जरूर खाना चाहिए।

read more : इस बैंक के खाताधारकों को लगा झटका, बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कब से होगी लागू

Blisters are eliminated by consuming these fruits : केला- केले में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और ये विटामिन ए, बी, सी, ई, जिंक, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। जी हाँ और छालों से राहत के अलावा ये आपको लंबे समय तक हेल्दी भी रखेगा।

read more : कोहली के खराब फॉर्म पर इस पूर्व खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात… 

Blisters are eliminated by consuming these fruits : नाशपाती – इसमें पोटैशियम, विटामिन-सी, विटामिन के, फिनालिक कंपाउंड, फोलेट, फाइबर, कॉपर, मैंगनीज, मैग्नीशियम और बी -कॉम्प्लेक्स जैसे जरूरी विटामिन मौजूद होते हैं। जी हाँ और इसी कारण इसे सुपरफूड कहते है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें