Congress District President List/Image Source: IBC24
रायपुर: Congress District President List: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
Congress District President List: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज।
Congress District President List: IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा की मैं स्पष्ट कर दूं कि कांग्रेस पार्टी में हम कलेक्टिव लीडरशिप से काम कर रहे हैं जहां सभी नेताओं के साथ सामंजस्य बनाकर चल रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य इस सरकार को तीन साल बाद उखाड़ फेंकना है। जब नई सरकार बनेगी तब आलाकमान ही तय करेगा कि कौन नेता कहां काम करेगा। दीपक बैज ने आगे कहा की मैं इस दौर से काफी दूर हूं। मेरी प्राथमिकता राज्य के बजाय केंद्रीय स्तर पर बेहतर काम करने की है। हमारा मुख्य काम है सरकार को उखाड़ फेंकना, बाकी का काम हाईकमान का है।
Congress District President List: दीपक बैज ने आगे कहा कि हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है अच्छे और प्रभावशाली चेहरों की भरमार है। लेकिन अभी मुख्यमंत्री का सवाल नहीं है सवाल सरकार लाने का है। हमारा पहला लक्ष्य सरकार बनाना है बाकी का काम बाद में तय होगा। अगले तीन सालों के बारे में सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हमारी लड़ाई इस सरकार के खिलाफ और तेज होगी। हम मजबूती के साथ संघर्ष करेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। आने वाले समय में अगर चुनाव कल भी हो जाए या एक महीने बाद भी हो जाए तो छत्तीसगढ़ की जनता जनादेश इस सरकार से वापस लेगी। लेकिन अभी चुनाव में तीन साल का वक्त है। अभी संघर्ष का वक्त है।