Publish Date - December 13, 2025 / 08:43 PM IST,
Updated On - December 13, 2025 / 08:43 PM IST
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंडसमिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। उन्होंने नक्सलवाद सहित कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी।
IBC24 केएडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछा किशहरों में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इससे सरकार की छवि भी खराब होती है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कोई पहल गृह विभाग की है क्या? इस सवाल के जवाब में मंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर का विषय मैं आपसे कह रहा हूं कि ना वहां पुलिस बदले हैं और ना ही अधिकारी-कर्मचारी। सरकार बदल गई तो सब कुछ बदल गया है। शहरी क्षेत्रों में इस बदलाव को इंप्लीमेंट करने में समय लगा। उन्होंने बताया कि अपराध का कुल दर बढ़ा हुआ नहीं है। शहरी इलाकों में अपराध कम करने के लिए टेक्नोलॉजीवाइज काम कर रहे हैं। डायल 112 अभीआधे राज्य में है। हम कुछ ही दिनों मेंहम इसको पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। रायपुर में हम इसके लिए ड्रोन भी करेंगे। रायपुर में कोई 112 डायलकरेगातोड्रोन पहले चला जाएगा। फोटोवीडियो भेज देगा और अनाउंसमेंट कर देगा फिर गाड़ी जाएगी। पेट्रोलिंग के लिए हम एक पूरी ही योजना बना रहे हैं, जिसमेंड्रोनपेट्रोलिंगकाकांसेप्ट शामिल है। रायपुर में विशेष रूप से जो स्थितियां है, उसके कारण हम यहां कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने जा रहे हैं। घुसपैठियों को लेकर के भी खूब काम हम लोगों ने इस बार किया है। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद पहली बार उस एनडीपीएस के प्रकरणों के एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशनपरकामहुआ। जो व्यक्ति पकड़ा गया, उसकी संपत्ति को भी कुर्ककरने का यह काम भी सफेमा कोर्ट के माध्यम से ऑर्डर लेकर के हम लोग कर रहे हैं।