IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए।
ये जो आपका जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने का जो निर्देश है जी जेम पोर्टल कोई हमारा पोर्टल नहीं है ना भाई। हम ये पोर्टल से किस प्रकार से खेल करने वाले कुछ लोग वो गलत तरीके से रेट डाल दे रहे हैं। रेट डालने वाले उन्हीं को मालूम है हमारा कोई नियंत्रण डायरेक्ट नहीं होता है। हमने भी निर्देश जारी किया है कि मार्केट से अंतर क्यों आ रहा है? इतना क्यों इस तरह के अनियमितता बरती जा रही है? उसके खिलाफ कारवाई करें। हमने पत्र विभाग को सख्त पत्र दिया है। मैं समझता हूं कि अब इस तरह के करने वाले लोग को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ भी हम सख्त से सख्त कारवाई करेंगे।
रही बात जो इस प्रकार के समाचार आए हैं वो बात कुछ और है ये गिलास को इतना कीमत नहीं दर्शाया गया है हम उसमें रुपए और पैसे में अंतर होता है हम तो कितना रुपया उसके आगे क्या उन्हें बिंदी लगाना था पॉइंट की गलती थी। ट्रैवल विभाग का पूरा नियंत्रण जिला प्रशासन करता है। आप लोगों को मालूम नहीं होगा। जी डायरेक्ट हमारा विभाग नहीं करता है। हमारे जितनी स्कीम योजना है ट्राइबल की वो ट्रेवल का कलेक्टर के साइन से ही सब चीज होते हैं। ये प्रश्न तो बाकी से पूछना चाहिए। गलतियां कैसे हुई? लेकिन ये छोटा कर्मचारी अधिकारी है उसके ऊपर डाल दिया जाता है। ये एक अलग स्थिति है। तो और इसलिए जहां जहां और ये भी बता दूं कि कुछ विभाग ऐसे भी करते हैं कि ट्राइवल डिपार्टमेंट के थ्रू जो है परचेज करते हैं। पैसा आ रहा है डीएमएफ का। पैसे आ रहा है विधायक मद का राशि है आपका सांसद मद का लेकिन एजेंसी बन गया ट्राइबल विभाग तो ट्राइबल विभाग जो इस तरह का शिकायत झेल तो झेलना पड़ रहा।
मैं समझता हूं कि ट्राइबल विभाग के माध्यम से आज बहुत सारे काम अच्छे हो रहे हैं। बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं। आपने देखा होगा कि हम लोगों ने इतना बड़ा म्यूजियम जो बनाया जो देश में जाना जा रहा है। देश में आज उसकी चर्चा हो रही है। जिसका उद्घाटन उद्घाटन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कर कमलों के द्वारा किया गया।