IBC24 News Mind Summit: सरकार को मिला 8 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव.. कब तक जमीन पर दिखेगा ये? सीएम साय ने दिया ये मजेदार जवाब
IBC24 News Mind Summit: सरकार को मिला 8 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव.. कब तक जमीन पर दिखेगा ये? सीएम साय ने दिया ये मजेदार जवाब
IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के दो साल के काम को लेकर बताए।
IBC24 News Mind Summit सीएम साय ने कहा कि जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं, नई औद्योगिक नीति के तहत करीब 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू हो चुका है, AI आधारित डेटा सेंटर पर भी काम चल रहा है।
इसके अलावा टेक्सटाइल सेक्टर में भी बड़े निवेश आ रहे हैं, जिसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। कई उद्योगों के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है और वे जल्द ही धरातल पर नजर आएंगे। टेक्सटाइल सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
यहां NIFT आ रहा है। पहले अनुमान था कि भवन निर्माण में एक–दो साल लगेंगे, लेकिन अब कुछ जगहें खाली हो रही हैं और नए स्थानों पर शिफ्टिंग भी हो रही है, जिससे संस्थान को पहले ही जगह दी जा सकती है और काम जल्दी शुरू होगा।
इसके अलावा NALLET भी आ रहा है। इस तरह कई उद्योग और संस्थान प्रदेश में आ रहे हैं। हमें नहीं लगता कि इसके लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। 2028 से पहले, यानी 2026–27 तक ही कई परियोजनाएं जमीन पर उतरती नजर आएंगी।

Facebook



