Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सड़क हादसे में मौत? सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग ? Image: Instagram
पटना: Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर बेहद सुर्खियों में है। दरअसल कई सोशल मीडिया के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि अंजना सिंह का निधन हो गया। अंजना सिंह के निधन की खबर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और वायरल पोस्ट पर सभी श्रद्धांजलि देने लगे थे।
Bhojpuri Actress Anjana Singh Death News दरसअल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अंजना सिंह को लेकर एक फोटो पर ‘RIP’ लिखा हुआ पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में अंजना सिंह मुस्कुराते हुए नजर आ रहीं थी, लेकिन ये दावा किया जा रहा था कि अंजना सिंह अब हमारे बीच नहीं रहीं। इतना ही नहीं, शरारती तत्वों ने फोटो पर फूलों की माला भी लगा दी, जिससे पहली नजर में देखने पर ऐसा लगे जैसे एक्ट्रेस का सच में निधन हो गया हो।
इस फोटो के साथ दिए गए कैप्शन में दावा किया गया कि, ‘भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई है।’ जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, अंजना सिंह के फैंस में हड़कंप मच गया और लोग सच्चाई जानने के लिए बेचैन हो गए।
वहीं, जैसे ही यह फर्जी खबर अंजना सिंह तक पहुंची, उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया। उनके अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों का खंडन किया गया। पोस्ट में साफ तौर पर बताया गया कि अंजना सिंह पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। साथ ही, एक्ट्रेस और उनकी टीम ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही इन्हें आगे बढ़ाएं।
आपको बता दें कि अंजना सिंह भोजपुरी जगत का एक बड़ा नाम हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। अंजना न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं।