Shreyas Iyer Health Update Today: श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज…संजू सैमसन ने एक किडनी डोनेट करने का किया ऐलान? भारतीय क्रिकेटर के स्वास्थ्य को लेकर जानिए क्या है सच्चाई

Shreyas Iyer Health Update Today: श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज...संजू सैमसन ने एक किडनी डोनेट करने का किया ऐलान? भारतीय क्रिकेटर के स्वास्थ्य को लेकर जानिए क्या है सच्चाई

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 04:31 PM IST

Shreyas Iyer Health Update Today: श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज...संजू सैमसन ने एक किडनी डोनेट करने का किया ऐलान? Image: Instagram

HIGHLIGHTS
  • श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज होने का दावा
  • संजू सैमसन के किडनी डोनेट करने का दावा
  • बीसीसीआई ने भी पुष्टि की है कि अय्यर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है

स्पोर्टस: Shreyas Iyer Health Update Today भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आखिरकार अपनी गंभीर चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए अय्यर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वे लगातार रिकवरी कर रहे हैं। लंबे समय से उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर राहत भरा संदेश साझा किया है। लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दावा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज हो गई है और किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि संजू सैमसन ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का ऐलान किया है।

Shreyas Iyer Health Update Today दरअसल cricket___bull नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दावा करते हुए कहा है कि संजू सैमसन ने ऐलान किया गया है कि ”श्रेयस अय्यर की इंजरी में जीतना भी खर्चा हुआ है सबका भुगतान BCCI करेगी, और उनकी किडनी अमेरिका के सबसे बेस्ट हॉस्पिटल से मंगवाई जाएगी। अगर वो सक्सेज नहीं होती है तो मैं श्रेयस अय्यर के लिये अपनी किडनी देने को तैयार हूं” cricket___bull ने ये पोस्ट एक दिन पहले शेयर किया है।

फैक्ट चेक

वहीं, जब इस वायरल दावे की पड़ताल की गई तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई। हमने श्रेयस अय्यर का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया तो उन्होंने 30 अक्टूबर 2025 को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर सुबह करीब 9 बजे एक पोस्ट करते हुए कहा है कि “मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मुझे जो शुभकामनाएं और समर्थन मिला है, उसे देखकर मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए सचमुच बहुत मायने रखता है। मुझे याद रखने के लिए धन्यवाद।” ऐसे में संजू सैमसन के बयान का हवाला देते हुए किया गया पोस्ट पूरी तरह गलत है।

BCCI ने भी दिया अपडेट

वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से भी लगातार शेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया जा रहा है। एक दिन पहले ही बीसीसीआई की ओर से अधिकारि​क तौर पर ये कहा गया था कि उनके हालत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर अस्पताल से निकलने के बाद करीब दो महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें

Kushinagar News: चंद रुपयों के खातिर भाई ने कर दी बहन की हत्या, फिर 70 किलोमीटर दूर फेंका शव 

CG Political News: मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में सियासत, PCC चीफ दीपक बैज में प्रधानमंत्री से पूछे ये 10 सवाल, बोले- झूठा वादा कर सत्ता.. 

श्रेयस अय्यर को किस दौरे के दौरान चोट लगी थी?

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

क्या श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज होने का दावा सही है?

नहीं, श्रेयस अय्यर की किडनी डैमेज होने या ट्रांसप्लांट की तैयारी का दावा पूरी तरह से गलत और आधारहीन है।

श्रेयस अय्यर ने अपने स्वास्थ्य के बारे में क्या अपडेट दिया है?

अय्यर ने बताया है कि वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहे हैं।

क्या संजू सैमसन ने किडनी डोनेट करने का कोई ऐलान किया है?

नहीं, संजू सैमसन के किडनी डोनेट करने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल एक झूठा पोस्ट है, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर क्रिकेट में कब वापसी कर सकते हैं?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर अस्पताल से निकलने के बाद करीब दो महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।