CG crime news : भोरमदेव महोत्सव में कुर्सी तोड़ने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया

cg crime news: भीड़ की आड़ में कुर्सी तोड़ने और चोरी करने वालों पर कबीरधाम पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

CG crime news : भोरमदेव महोत्सव में कुर्सी तोड़ने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया
Modified Date: March 29, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: March 29, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ड्रोन कैमरों और CCTV से उपद्रवियों की पहचान
  • पहले दिन ही दो आरोपी जेल भेजे गए

कवर्धा:  cg crime news, श्रद्धा और संस्कृति के प्रतीक भोरमदेव महोत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। भीड़ की आड़ में कुर्सी तोड़ने और चोरी करने वालों पर कबीरधाम पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

ड्रोन कैमरों और CCTV से उपद्रवियों की पहचान

पुलिस ने तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन कैमरों और CCTV फुटेज के माध्यम से दोषियों की पहचान की। वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर त्वरित जांच की गई। पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों ने भी उपद्रवियों की पहचान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। पुलिस ने आरोपियों को सार्वजनिक जुलूस निकालकर कानून-व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों को कड़ा संदेश दिया।

गिरफ्तार उपद्रवियों की सूची

कबीरधाम पुलिस ने 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

 ⁠

शिवा जोगी (18), बेलदार पारा, वार्ड 27, कवर्धा

रोषन नेताम (23), लोहारा नाका चौक, वार्ड 05, कवर्धा

ओम देवागन (18), आदर्श नगर, वार्ड 04, कवर्धा

राजा सारथी (20), लोहारा नाका, नवीन बाजार, कवर्धा

संदीप दास मानिकपुरी (18), समनापुर, कवर्धा

तोरण पटेल (28), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

भूपेन्द्र पटेल (20), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

राकेश पटेल (18), बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला

रामसागर साहू (23), ग्राम चिल्हाटी, चौकी पौड़ी

कुलेश्वर साहू (18), नयापारा, थाना पांडातराई

पहले दिन ही दो आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस ने पहले ही दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुर्सी चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों पर FIR दर्ज की गई। अब तक कुल 12 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए उपद्रवियों में 5 नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलाकर सख्त फटकार लगाई। पालकों से माफीनामा लिखवाया गया कि भविष्य में उनके बच्चे ऐसी हरकत नहीं करेंगे। चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

अब कोई माफी नहीं – अगली बार सीधा जेल!

पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और जल्द ही सभी हिरासत में लिए जाएंगे। सोशल मीडिया और CCTV फुटेज से अपराधियों की तलाश जारी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्त निगरानी रखेगी। जनता से अपील – सहयोग करें, अपराधियों की सूचना दें! सूचना देने के लिए कॉल करें: 9479254954। जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। सटीक जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। कबीरधाम पुलिस ने साफ कर दिया है कि भविष्य में ऐसी हरकतें करने से पहले सौ बार सोचें, वरना कानून से बचना नामुमकिन होगा!

read more:  Viral Video: ‘RCB नहीं जीती ट्रॉफी तो पति को दे दूंगी तलाक’, महिला ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

read more:  Flipkart Month End Mobile Festival Sale 2025: लूट सको तो लूट लो.. इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 मार्च से पहले उठा लें लाभ 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com