CG News: अमृतधारा में डूबने से 2 अधिकारियों की मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे जलप्रपात

two officers died in Amritdhara waterfall: मनेन्द्रगढ़ स्थित अमृतधारा जलप्रपात में सोमवार को दो अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों अधिकारी दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जलप्रपात पहुंचे थे

CG News: अमृतधारा में डूबने से 2 अधिकारियों की मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे जलप्रपात

two officers died in Amritdhara waterfall, image source: ibc24

Modified Date: April 8, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: April 8, 2025 7:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला
  • अमृतधारा जलप्रपात में सोमवार को दो अधिकारियों की डूबने से मौत

मनेन्द्रगढ़, two officers died in Amritdhara waterfall, मनेन्द्रगढ़ स्थित अमृतधारा जलप्रपात में सोमवार को दो अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों अधिकारी दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए जलप्रपात पहुंचे थे, जहां यह दुखद घटना घटित हुई।

मृतकों की पहचान हल्दीबाड़ी माइंस में अंडर मैनेजर के रूप में कार्यरत होने के रूप में हुई है। दोनों अधिकारी जलप्रपात में नहाने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे वे डूब गए।रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही नागपुर चौकी से अपनी टीम भेज दी है, जो मामले की जांच में जुटी हुई है।

read more:  Waqf Amendment Law: वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, जमीयत अध्यक्ष मदनी बोले- मुसलमानों के खिलाफ चल रही नफरत की आंधी

 ⁠

two officers died in Amritdhara waterfall, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिकनिक मनाने आए इन दोनों अधिकारियों के दोस्तों ने पानी में उनके डूबने की जानकारी दी, और त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। नागपुर चौकी पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

बता दें कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में अमृत धारा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। यहां अक्सर पिकनिक मनाने लोग आते हैं, कुछ दिनों पहले एक 24 साल के युवक की मौत हो गई थी। यहां अमृतधारा जलप्रताप में एक युवक अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया, इस दौरान गहरे पानी के बीचो-बीच वो चला गया और पानी में डूब गया, पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

read more: Raid 2 Trailer: 75वीं ‘रेड’ मारने को तैयार अजय देवगन.. दादाभाई का कैसे होगा पर्दाफाश? देखें ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com