CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर

cg news: 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर

Neemuch Road Accident News | Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: March 23, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: March 23, 2025 5:25 pm IST

कोरबा: CG News, कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना में 3 लोग गंभीर हालत में हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई है, जब एक परिवार कोसगाई मंदिर दर्शन और पिकनिक मनाने गया था। बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई की घटना है। 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

read more: अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास के लिए अब भी लंबा रास्ता तय करना है: राज्यपाल आर्लेकर

रविवार को एक परिवार कोसगई माता मंदिर में दर्शन और बकरा चढ़ाने गया हुआ था। इस दौरान करीब 40-50 आमंत्रित व्यक्ति पहुंचे हुए थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के लोग एक बड़े पेड़ के नीचे शरण लेने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

CG News घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक मृतक की पहचान नंदलाल यादव (35) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

read more: Pastor Bajinder Singh Viral Video: महिलाओं के साथ ऐसी हरकत करते नजर आए पादरी बजिंदर सिंह, पहले भी लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

कोसगई दाई मंदिर को श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है। इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास के गांवों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना पहली बार हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के दौरान खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों से दूर रहें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com