Raipur News: रायपुर में एक बाबा के खिलाफ महिला ने लगाए गंभीर आरोप, न्याय नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी ..जानें मामला

Raipur News: पीड़ित महिला ने संत अमनदत्त ठाकुर उर्फ अभिरामदास पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके छोटे पुत्र प्रशांत कुमार बाबुरिक को धर्म के नाम पर बरगला कर उसे संन्यास के लिए उकसाया है।

Bilaspur News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धर्म के नाम पर बरगला कर संन्यास के लिए उकसाया
  • परिवार के विरोध करने पर बाबा ने दी धमकी 
  • लोगों को जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है बाबा 

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बाबा के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। बोरियाखुर्द, नवरंग चौक निवासी एक महिला ने कुशालपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं और पीड़ित महिला ने एसएसपी रायपुर से लिखित शिकायत की है।

महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उसके आरोपों पर जांच के बाद उसे न्याय नहीं मिला तो वे परिवार के साथ उक्त बाबा के घर के सामने आत्मदाह करने के लिए बाध्य होगी। पीड़ित महिला ने संत अमनदत्त ठाकुर उर्फ अभिरामदास पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके छोटे पुत्र प्रशांत कुमार बाबुरिक को धर्म के नाम पर बरगला कर उसे संन्यास के लिए उकसाया है।

read more: केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की

लोगों को जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है बाबा

Raipur News , परिवार का कहना है कि उक्त बाबा भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है, जहां उन्हें नौकरों की तरह काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। महिला ने आरोप लगाए है कि उनका परिवार निम्न वर्ग से है और उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक खर्च कर प्रशांत की शिक्षा पूरी कराई थी। ताकि वह परिवार का सहारा बने लेकिन संत अमनदत्त ठाकुर ने उनके बेटे को धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के बाद संन्यास के लिए प्रेरित किया।

परिवार के विरोध करने पर बाबा ने दी धमकी

Raipur News, बाबा ने प्रशांत को नया नाम शेष नारायण वैष्णव देने और परिवार का त्याग कर उनके साथ वृंदावन जाने के लिए कहा। परिवार के विरोध करने पर बाबा ने धमकी दी कि अगर प्रशांत को संन्यास लेने से रोका गया, तो वह पागल हो जाएगा या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।

read more: Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

प्रार्थी महिला ने एसपी से की लिखित शिकायत में यहां तक आरोप लगाए हैं कि यह बाबा तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को डराता-धमकाता है और उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर संन्यास के लिए दबाव बनाता है। इन आरोपों पर जब संत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।