Maha Kumbh 2025: पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी के पत्रलेखा के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पहुंचे।

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 09:19 PM IST

Maha Kumbh 2025/ Image Credit: sadhviji Instagram

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता राजकुमार राव पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे ।
  • आध्यात्मिक यात्रा के दौरान राजकुमार राव ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया
  • राजकुमार राव ने परमार्थ निकेतन महाकुंभ कैंपसाइट में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की।

प्रयागराज : Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी के पत्रलेखा के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पहुंचे। अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और परमार्थ निकेतन महाकुंभ कैंपसाइट में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की। राजकुमार राव उन कई चर्चित हस्तियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने महाकुंभ मेले में उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान उन्होंने पत्नी पत्रलेखा के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: MP News : इधर स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा छात्र.. उधर बकरी चराने गए व्यक्ति को लगे गोली के छर्रे, दो अलग-अलग जगहों का मामला 

महाकुंभ को लेकर राजकुमार राव ने कही ये बात

Maha Kumbh 2025:  महाकुंभ मेले के दौरान राजकुमार राव ने अपने अनुभव साझा करते हुए एएनआई से कहा, “यहां का वातावरण बहुत ही सकारात्मक और दिव्य है। जब पिछली बार मैं अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ आया था, उस अनुभव ने मेरी जिंदगी बदल दी।” उन्होंने आगे कहा, “हम पहली बार ऋषिकेश में स्वामीजी से मिले थे और तब से लगातार उनसे मिलते आ रहे हैं। हमने उनका आशीर्वाद लिया और फिर संगम स्नान किया. यह एक भव्य आयोजन है और मेरी शुभकामनाएं सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन के साथ हैं।”

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API