Ahmedabad Plane Crash: सीट समेत प्लेन से बाहर गिरे थे रमेश विश्वास, प्लेन क्रैश में कैसे जिंदा बचे? आप भी जानिए

Ahmedabad Plane Crash विश्वास भारत में अपने परिवार से मिलकर लंदन वापस लौट रहे थे और लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर बैठे थे। यह सीट एक खिड़की वाली सीट है, रिपोर्ट के मुताबिक, पंक्ति 11 एक आपातकालीन पंक्ति है।

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 06:16 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 6:14 pm IST
Ahmedabad Plane Crash: सीट समेत प्लेन से बाहर गिरे थे रमेश विश्वास, प्लेन क्रैश में कैसे जिंदा बचे? आप भी जानिए
HIGHLIGHTS
  • एक तेज आवाज़ हुई और फिर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • शायद मैं सीट सहित नीचे गिर गया था ; रमेश
  • सीने, आंख और पैर में चोटें आई

Ahmedabad Plane Crash: बीते दिन गुरूवार को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में मात्र एक यात्री की जान बची है। इसे कुदरत का करिश्मा ही माना जा रहा है। एक मात्र जिंदा बचे इस शख्स का नाम विश्वास कुमार रमेश (39) है जो कि भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। जिसने मीडिया को बताया कि उड़ान भरने के मात्र 30 सेकंड बाद एक तेज आवाज हुई और फिर प्लेन क्रैश हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वास भारत में अपने परिवार से मिलकर लंदन वापस लौट रहे थे और लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर बैठे थे। यह सीट एक खिड़की वाली सीट है, रिपोर्ट के मुताबिक, पंक्ति 11 एक आपातकालीन पंक्ति है। इसमें सीट 11A इमरजेंसी एग्जिट के ठीक बगल में होती है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रमेश ने बताया कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद, एक तेज आवाज़ हुई और फिर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि पता ही नहीं चला, जब मैं उठा, तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी हुई थीं। मैं डर गया, मैं खड़ा हुआ और भागा। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।

शायद मैं सीट सहित नीचे गिर गया था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वास ने बताया कि उनकी सीट प्लेन के निचले हिस्से में थी, ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए। उन्होंने याद करते हुए बताया, कि ‘मेरी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा। ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए। शायद मैं सीट सहित नीचे गिर गया था, मैं जैसे-तैसे निकल पाया। दरवाजा टूट गया था, और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की। वे बताते हैं कि दूसरी साइड पर दीवार थी, वहां से शायद कोई नहीं निकल सका”

विश्वास ने और आगे बताया कि ”मैं पता नहीं कैसे बच गया। मेरी आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी और सबकुछ जल रहा था। जब आग लगी तो मेरा बायां हाथ बुरी तरह जल गया, फिर एंबुलेंस मुझे अस्पताल लेकर गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही 20 साल से लंदन में रह रहे हैं। वे अपने परिवार से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके वापस जा रहे थे। जो प्लेन में अलग पंक्ति में बैठे थे। अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

सीने, आंख और पैर में चोटें आई

गौरतलब है कि रमेश का इलाज जारी है, उन्हें सीने, आंख और पैर में चोटें आई हैं। उसके शरीर पर कई चोटें थीं, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। रमेश ने एक डॉक्टर को बताया कि प्लेन के उड़ान भरने के तुरंत बाद प्लेन अचानक नीचे उतरने लगा और दो हिस्सों में बंट गया। जिससे वह बाहर आ गिरा और फिर जोरदार धमाका हुआ।

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट ‘AI171’ ने गुरुवार, 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। यात्रा शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ही प्लेन एयरपोर्ट के पास एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे।

read more :  Raigarh News: इन दो युवकों ने पोती थी अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख, पत्नी के साथ विवाद का गुस्सा बाबा साहब पर निकाला 

read more :  Katni Crime News: पत्नी के सामने पति का काट दिया ये अंग, गाड़ी से जा रहे थे घर… रास्ते में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, अब डिब्बे में लेकर मांग रहा इंसाफ

रमेश विश्वास कौन हैं और वे कैसे बचे?

उत्तर: रमेश विश्वास कुमार (39), एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं जो 20 वर्षों से लंदन में रह रहे हैं। वे भारत में अपने परिवार से मिलकर लौट रहे थे। वे सीट 11A (खिड़की वाली सीट, आपातकालीन पंक्ति के पास) पर बैठे थे।

हादसे में रमेश को कितनी और कैसी चोटें आईं?

उत्तर: रमेश के शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं – उनका बायां हाथ बुरी तरह जल गया, साथ ही सीने, आंख और पैर में चोटें हैं। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां वे अब खतरे से बाहर हैं।

हादसे के वक्त रमेश के साथ कौन थे?

उत्तर: रमेश अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यात्रा कर रहे थे, जो फ्लाइट में अलग पंक्ति में बैठे थे। अभी तक अजय का कुछ पता नहीं चल पाया है और उनकी स्थिति अज्ञात है।

हादसा कैसे हुआ और विमान में कितने लोग थे?

उत्तर: यह हादसा 12 जून को दोपहर में हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद यह विमान पास के एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल पर क्रैश हो गया। प्लेन में 242 लोग सवार थे – जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान दो हिस्सों में टूट गया और आग लग गई।