Home » Madhya Pradesh » Rewa Murder Case: Laborer sleeping in the field shot dead, miscreants fled after looting 2 lakhs from his pocket, sensational incident created panic
Rewa Murder Case: खेत में सो रहे मजदूर की गोली मारकर हत्या, जेब से 2 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश, सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कंप
खेत में सो रहे मजदूर की गोली मारकर हत्या, जेब से 2 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश...Rewa Murder Case: Laborer sleeping in the field shot dead
Publish Date - June 12, 2025 / 01:42 PM IST,
Updated On - June 12, 2025 / 01:42 PM IST
Rewa Murder Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रीवा: मुरैना निवासी वीरवाल शाक्य की गोली मारकर हत्या,
दो लाख रुपए लेकर बदमाश फरार,
पिछले 15 दिन से मृतक और उसका बेटा खेती का कार्य कर रहा था,
रीवा: Rewa Murder Case: गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव में देर रात लगभग 2 बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने मुरैना निवासी वीरवाल शाक्य की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके जेब में रखे लगभग दो लाख रुपए भी लूटकर फरार हो गए। मृतक के बेटे ने बताया कि घटना के समय वह सो रहा था लेकिन गोली लगने के बाद जाग गया। बदमाशों ने उसे भी मारने की कोशिश की लेकिन वह झुमा झटका कर बच निकला।
Rewa Murder Case: पिछले 15 दिन से मृतक और उसका बेटा यहां ट्रैक्टर से मिट्टी समतलीकरण का कार्य कर रहे थे। मृतक के जेब से मजदूरी के दो लाख रुपए चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम गंगेव स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
Rewa Murder Case: एसपी विवेक सिंह ने बताया कि वीरवाल शाक्य 5-6 दिन से यहां रुके हुए थे और उनके साथ 5-6 लोग मिलकर खेतों में समतलीकरण का काम करते थे। घटना की रात जब बदमाशों ने वार किया तो आसपास के लोग सो रहे थे। गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि तीन युवक थे जिनमें से एक ने पैसे मांगने की कोशिश की लेकिन सभी जाग गए और वे भाग गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।