#SarkaronIBC24: एमपी कांग्रेस में सब कुछ ऑल इज़ वेल नहीं! मंच और होर्डिंग लगाने की गाइडलान बनाने जा रही पार्टी?

SarkaronIBC24: कांग्रेस ने ये भी तय किया है कि होर्डिंग में PCC चीफ के साथ ही उमंग सिंघार की तस्वीर भी लगेगी... ना सिर्फ उमंग सिंघार बल्कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें भी होर्डिंग में लगाई जाएंगी...

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 11:59 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 12:00 AM IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस की भोपाल से लेकर दिल्ली तक किरकिरी
  • पटवारी और उमंग सिंघार के बीच की तनातनी

भोपाल: #SarkaronIBC24 एमपी कांग्रेस में सब कुछ ऑल इज़ वेल नहीं है…कभी कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पार्टी के लिए मुसीबत बन जाती है…तो कभी होर्डिंग से पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें गायब होने की घटना सुर्खियां बटोर लेती हैं…जाहिर है इस वजह से कांग्रेस की भोपाल से लेकर दिल्ली तक किरकिरी होती है…फिलहाल खबर मिली है कि कांग्रेस अब ऐसी शर्मिंदगी से बचने के लिए मंच और होर्डिंग लगाने की गाइडलान बनाने जा रही है… ये रिपोर्ट देखिए…

एमपी कांग्रेस के ये होर्डिंग बता रहे हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है…प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के बीच की तनातनी भी इन होर्डिंग्स में आपको नज़र आ जाएगी…क्योंकि जिन होर्डिंग्स पर पटवारी की तस्वीर है वहां से सिंघार गायब हैं…औऱ जहां सिंघार की तस्वीर वाली होर्डिंग है वहां से पटवारी गायब हैं…शायद इसलिए ही कांग्रेस ने ये तय किया है कि अब पार्टी में होर्डिंग को लेकर गाइडलाइन बनेगी…ताकि PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच की अदावत बाहर न आ सके…कांग्रेस ने ये भी तय किया है कि होर्डिंग में PCC चीफ के साथ ही उमंग सिंघार की तस्वीर भी लगेगी… ना सिर्फ उमंग सिंघार बल्कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें भी होर्डिंग में लगाई जाएंगी…

read more: Jio Finance Share Price: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी, जियो फाइनेंशियल के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी – NSE: JIOFIN, BSE:543322

कांग्रेस होर्डिंग प्रोटोकॉल के साथ ही मंच का भी प्रोटोकॉल तैयार कर रही है…पिछले दिनों मंच टूटने की घटना के बाद पार्टी की जमकर किरकिरी हुई… लिहाजा अब कांग्रेस ये तय कर रही है कि मंच पर कौन-कौन रहेगा…ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो औऱ पार्टी का अनुशासन बना रहे…उधर कांग्रेस में मंच औऱ होर्डिंग की तैयार हो रही गाइडलाइन पर बीजेपी चुटकी ले रही है…बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस में जमकर गुटबाजी है… पटवारी और सिंघार के बीच शह और मात का खेल चल रहा है…

जाहिर है कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं…न सिर्फ BJP से मुकाबले की… बल्कि पार्टी के भीतर की गुटबाजी भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है…इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि अगले 60 दिनों के भीतर पार्टी अनुशासन के साथ ही नए तेवर में नजर आएगी…

नवीन कुमार सिंह, IBC24 भोपाल

read more:  First indigenous MRI machine: भारत के वैज्ञानिकों ने फिर किया कमाल.. विकसित की पहली स्वदेशी MRI मशीन, इस राज्य के AIIMS में होगा स्टॉल