Asaram Bapu Latest News: फिर जेल जाने से बचा आसाराम बापू , हाईकोर्ट से मिली राहत, 9 जुलाई तक बढ़ी अंतरिम जमानत
फिर जेल जाने से बचा आसाराम बापू , हाईकोर्ट से मिली राहत, 9 जुलाई तक बढ़ी अंतरिम जमानत...Asaram Bapu Latest News: Asaram Bapu saved from
Asaram Bapu Latest News | Image Source | IBC24
- आसाराम को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत,
- 9 जुलाई तक बढ़ाई गई अंतरिम ज़मानत,
- मेडिकल ग्राउंड पर मिली मोहलत,
जोधपुर: Asaram Bapu Latest News: आज शाम को पेश होना था आसाराम को जेल में। आसाराम के अधिवक्ता ने ज़मानत अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी। हाईकोर्ट की जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की खंडपीठ ने आसाराम को अंतरिम राहत दी है।
Asaram Bapu Latest News: दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से 7 जुलाई तक की राहत के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट से भी आंशिक राहत मिल गई है। मंगलवार को जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत माथुर की कोर्ट ने आसाराम की ओर से दायर अंतरिम ज़मानत बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 9 जुलाई तक की राहत दी है।
Asaram Bapu Latest News: आसाराम की ओर से यह याचिका एडवोकेट निशांत बोड़ा व अन्य ने दायर की थी। अब गुजरात हाईकोर्ट से 7 जुलाई तक मिली अंतरिम ज़मानत के बाद इसे आगे बढ़ाने के फैसले से तय होगा कि आसाराम को आगे कब और कितनी राहत मिलती है।
Asaram Bapu Latest News: ग़ौरतलब है कि 2013 के रेप केस में दोषी करार दिए जा चुके 86 वर्षीय आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर हैं। आसाराम की ज़मानत अवधि 30 जून को समाप्त होनी थी, लेकिन वकीलों की दलीलों और दस्तावेज़ी प्रक्रिया के चलते कोर्ट ने उन्हें कुछ और दिनों की राहत दे दी है।

Facebook



