12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत में छात्र संगठन ABVP की नेक पहल, तिलक लगा और पानी बोतल बांटकर बढ़ाया छात्रों का मनोबल

student organization ABVP : बता दें कि बीते 3 मार्च से छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में छात्र संगठन अपने स्तर पर छात्रों का मनोबल हाई करने के लिए तरह तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 09:41 PM IST

student organization ABVP, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत
  • तिलक बंदन कर पानी बोटल का वितरण किया

रायपुर: student organization ABVP, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर भाग के सह मंत्री संकल्प राजकमल, नगर सह मंत्री जैश सिद्दकी, होलीक्रॉस कापा के विद्यालय प्रमुख तालिश ख़्वाजा, कंबर अली, जयेश अन्दानी संग अन्य कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत में छात्रों को तिलक बंदन कर पानी बोटल का वितरण किया और छात्रों का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाएं दी।

बता दें कि बीते 3 मार्च से छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में छात्र संगठन अपने स्तर पर छात्रों का मनोबल हाई करने के लिए तरह तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।

student organization ABVP, image source: ibc24

read more:  SBI Share Price: SBI के शेयर ने लगाई लंबी छलांग, निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा – NSE:SBIN, BSE:500112

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अपनी निर्धारित सीटों पर उपस्थित होना आवश्यक है। उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 9:05 बजे वितरित की जाएंगी, और प्रश्न पत्र सुबह 9:10 बजे प्रदान किए जाएंगे, ताकि छात्रों को उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को समझने का समय मिल सके। सीजीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रथम भाषा यानी हिन्दी से शुरू होगी और मनोविज्ञान विषय के साथ खत्म होगी।

read more:  दोषी नेताओं की अयोग्यता को कम करने या हटाने का ब्योरा दें: न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा